प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को कार्यवाहक सीवीसी नियुक्त किया गया
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को कार्यवाहक सीवीसी नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को कार्यवाहक मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक निगरानीकर्ता केंद्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुख के तौर पर सुरेश एन पटेल का कार्यकाल 24 दिसंबर को पूरा होने के बाद श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई है।
आयोग का नेतृत्व सीवीसी करता है और इसमें अधिकतम दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं।
श्रीवास्तव के अलावा, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व प्रमुख अरविंद कुमार दूसरे सतर्कता आयुक्त हैं।
श्रीवास्तव असम-मेघालय कैडर के 1988-बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह इस साल 31 जनवरी को सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय के पद से सेवानिवृत्त हुए।
गृह मंत्रालय में विशेष सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के कैडर प्रबंधन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मियों और सामान्य प्रशासन से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी संभाली थी।
सीवीसी और सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष या पद ग्रहण करने से 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक का होता है।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook



