PBKS Preity Zinta News: पंजाब किंग की मालकिन प्रीति जिंटा पहुंची कोर्ट.. टीम के सहमालिकों पर दायर किया कानूनी मुकदमा, जानें क्या है विवाद

श्रेयस अय्यर के अगुवाई में पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया है। 12 मुकाबलों में 17 अंकों के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स लीग राउंड के अपने दो आखिरी मैच (24 मई) को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स और सोमवार (26 मई) को मुंबई इंडियंस से खेलेगी।

PBKS Preity Zinta News: पंजाब किंग की मालकिन प्रीति जिंटा पहुंची कोर्ट.. टीम के सहमालिकों पर दायर किया कानूनी मुकदमा, जानें क्या है विवाद

Preity Zinta filed a case against the co-owners of PBKS || Image- Indulge Express File

Modified Date: May 22, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: May 22, 2025 10:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रीति जिंटा ने PBKS सह-मालिकों पर अवैध मीटिंग और नियुक्ति को लेकर केस दर्ज किया।
  • उन्होंने मुनीश खन्ना की निदेशक नियुक्ति और बोर्ड मीटिंग की वैधता को चुनौती दी।
  • अदालत से मीटिंग पर रोक और खन्ना को निदेशक बनने से रोकने की मांग की गई।

Preity Zinta filed a case against the co-owners of PBKS: चंडीगढ़: आईपीएल की क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने सह-निदेशकों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ की एक अदालत में कानूनी मामला दायर किया है। तीनों केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर हैं। यही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम पंजाब किंग्स की मालिकाना हक वाली कंपनी है।

Read More: नीरज चोपड़ा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता : अरशद नदीम

दरअसल प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को आयोजित एक जनरल मीटिंग की वैधता को चुनौती दी है। उनका दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य सचिवीय नियमों के तहत एसओपी का पालन किए बिना आयोजित की गई थी।

 ⁠

जिंटा के मुताबिक उन्होंने 10 अप्रैल को एक ईमेल में बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया। उनका आरोप है कि मोहित बर्मन नेस वाडिया के समर्थन से बैठक की। हालांकि जिंटा और एक अन्य निदेशक करण पॉल बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने अदालत से इसे अवैध घोषित करने के लिए कहा है।

क्या है प्रीति जिंटा की आपत्ति?

Preity Zinta filed a case against the co-owners of PBKS: दरअसल प्रीति जिंटा की आपत्ति मुनीश खन्ना को निदेशक के रूप में नियुक्त करना है। इस नियुक्ति का उन्होंने और पॉल ने विरोध किया था। अपने मुकदमे में, जिंटा ने अदालत से खन्ना को निदेशक के रूप में कार्य करने से रोकने और कंपनी को उस बैठक में लिए गए किसी भी फैसले को लागू करने से रोकने के लिए भी कहा है।

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक कंपनी को खुद और करण पॉल की मौजूदगी के बिना और मुनीश खन्ना की मौजूदगी के बिना कोई और बोर्ड या आम बैठक आयोजित करने से रोका जाए।

Read Also: सौ मीटर की बाधा दौड़ धाविका ज्योति याराजी पुरानी तकनीक पर लौटी, एशियाई स्वर्ण पर नजरें

प्लेऑफ में पहुंची पंजाब की टीम

Preity Zinta filed a case against the co-owners of PBKS: गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर के अगुवाई में पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया है। 12 मुकाबलों में 17 अंकों के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स लीग राउंड के अपने दो आखिरी मैच (24 मई) को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स और सोमवार (26 मई) को मुंबई इंडियंस से खेलेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown