जींद। हरियाणा के जींद में रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई कर एक नाबालिग की शादी रूकवा दी। बाल विवाह निषेध अधिकारी के कार्यालय की टीम ने नाबालिग लड़की की शादी रुकवायी और साथ ही परिजनों को चेतावनी दी कि वे लड़की के बालिग होने तक उसकी शादी न करें।
Read More : पूनम पाण्डेय के होंठ को चाटता रहा कुत्ता, आंख बंद कर आनंद लेती रही बोल्ड एक्ट्रेस..देखें वीडियो
सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने बताया कि नाबालिग की शादी कराये जाने और सोनीपत से बारात आने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाल विवाह निषेध से जुड़ी टीम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और लड़की के परिवार वालों से उसके जन्म से संबंधित कागजात मांगे जिनमें उसकी उम्र 17 वर्ष मिली।
लोहान ने बताया कि परिजनों को चेतावनी दी गई कि वे लड़की के बालिग होने तक उसकी शादी न करें और यदि वे ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद इस शादी को रोक दिया गया और लड़की के परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित में दिया गया कि वह कानून का पालन करेंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे।