Today Live News and Updates 19th June 2025/ Image Credit: ANI
विदिशा-
खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
एक दिवसीय दौरे पर विदिशा पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने मल्चिंग मशीन से शिमला मिर्च लगाई
परिवार के साथ अपनी डेयरी पर छोटे बेटे कुणाल का जन्मदिन मनाया
अच्छी किसानी बिना खेत में जाए नहीं हो सकती: शिवराज
ग्वालियर
नगर निगम का सीवर के काम पर बड़ा एक्शन,
मै. तूबा कंस्ट्रक्शन एवं इलेक्ट्रिकल्स पर 6 लाख 89 हजार 400 रुपये का जुर्माना,
सीवर संधारण कार्य में लापरवाही बरतने का मामला,
वार्ड 18 व 19 के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में कई थी शिकायत,
सीएम हेल्पलाइन में 36 शिकायतों से हुई थी शिकायत।
शिलॉन्ग : राजा और सौनम को 2 दिन कि पुलिस रिमांड ,
शिलॉन्ग पुलिस ने कुछ देर पहले कोर्ट में किया था पेश,
कोर्ट ने रॉज और सौनम का 2 दिन का पीआर पुलिस को दिया
सम्भवत सौनम को इंदौर ला सकती है शिलॉन्ग पुलिस
विशाल , आंनद , आकाश को भेजा 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी
रायपुर...
लालपुर स्थित सरकारी शराब दुकान में मिलावटी और बिना होलोग्राम की 300 पेटी शराब मिलने का मामला...
रायपुर जिला आबकारी विभाग की बडी कार्रवाई...
इलाके के एडीईओ राजेन्द्र नाथ तिवारी को हटाया...
ADEO टेक बहादुर कुर्रे को सौंपी गई नई जिम्मेदारी...
राज्य उड़नदस्ता ने अपनी रिपोर्ट सचिव आबकारी के जरिये राज्य सरकार को भेजी...
राज्य सरकार रिपोर्ट के आधार पर कर सकती है बडी कार्रवाई...
अनुबंधित ठेका कंपनी BIS के सुपरवायजर और 3 सेल्समेन फरार...
अनुबंधित ठेका कंपनी की भुमिका जांच के दायरे में...
आबकारी विभाग ने 1 FIR और पुलिस ने 2 FIR की है दर्ज...
आबकारी विभाग समेत पुलिस फरार आरोपियो की सरगर्मी से कर रही है तलाश...
अनुबंधित ठेका कंपनी का फरार सुपरवायजर और सेल्समैन गिरफ्तारी के बाद उगल सकता है कई बडे राज़...
जबलपुर- MRP से ज्यादा दाम पर शराब बिक्री का मामला
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
आबकारी आयुक्त, कमर्शियल टैक्स विभाग, कलेक्टर जबलपुर को भी नोटिस
याचिका में करोड़ों रु की टैक्स चोरी का है आरोप
आबकारी विभाग की शह पर MRP से ज्यादा दाम परशराब बिक्री का है आरोप।
रायपुर...
राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद....
स्थानीय नागरिको समेत पुलिसकर्मियों के साथ भी बेखौफ होकर चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम..
मरीन ड्राइव पर खडी पुलिसकर्मी की बाइक ले उडे चोर...
पूर्व में भी पचपेड़ी नाका स्थित ट्रैफिक थाना के सामने से पुलिसकर्मी का दो पहिया हो चुका है चोरी...
पुलिसकर्मी ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई एफआईआर...
रायपुर...
एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 10 लाख 11 हजार की ठगी....
आरोपी मोहित सागोरिका ने पीड़िता वीणा सिंह की बेटी का एमबीबीएस 2024 में भर्ती कराने का झांसा देकर की ठगी...
शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज...
आरोपी मोहित फरार...
राखी थाना क्षेत्र का मामला...
रायपुर...
राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद....
स्थानीय नागरिको समेत पुलिसकर्मियों के साथ भी बेखौफ होकर चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम..
मरीन ड्राइव पर खडी पुलिसकर्मी की बाइक ले उडे चोर...
पूर्व में भी पचपेड़ी नाका स्थित ट्रैफिक थाना के सामने से पुलिसकर्मी का दो पहिया हो चुका है चोरी...
पुलिसकर्मी ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई एफआईआर...
ब्रेकिंग
चरणपादुका योजना कमिशन का खेल
दीपक बैज के आरोप पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का पलटवार,
तो क्या कांग्रेस सरकार में कमिशन कम मिलता था
इसलिए भूपेश सरकार में योजना बंद की गई
आदिवासी को चरणपादुका मिलने पर कांग्रेस को तकलीफ क्यों
कांग्रेस ने चरणपादुका छीनी, जनता ने उन्हे बाहर कर दिया
दीपक बैज शहर में रह कर गांव का दुर्द भूल गए हैं
#WATCH दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात के बारे में दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए आए। वो जो NGO के माध्यम से बहुत सारे सर्विसेज कर रहे हैं… pic.twitter.com/mitWKeHN7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
ब्रेकिंग
बिजली दर की जनसुनवाई में कांग्रेस करेगी विरोध
मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
कांग्रेस जनसुनवाई करे या हड़ताल करे
जनता पहले भी साथ नहीं थी, अब भी नहीं है
कांग्रेस सरकार में हफ्ते हफ्ते भर बिजली कटी रहती थी
शांकभरी योजना बंद थी,
किसान को पानी नहीं मिलता था
आज सरकार नहीं है तो झूठी लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे
पटना (बिहार): अपने आवास के बाहर गोलीबारी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है, अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। हमारे घर के बाहर गोलियां चल रही है ऐसा आज तक नहीं हुआ है। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है..."
#WATCH पटना (बिहार): अपने आवास के बाहर गोलीबारी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है, अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। हमारे घर के बाहर गोलियां चल रही है ऐसा आज तक… pic.twitter.com/8tF8q6bIkZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के गौरवमयी और ऐतिहासिक कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में गांव-गांव जा रहे हैं... भाजपा लगातार जनसंपर्क के कार्यक्रम कर रही है, इसी के तहत हम हर शक्ति केंद्र पर 'चौपाल' के कार्यक्रम कर रहे हैं... निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 11 सालों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का ऐतिहासिक काम हुआ है... देश में 4 करोड़ गरीबों को मकान मिले हैं, 3 करोड़ गरीबों को मकान मिलने वाले हैं, 25 करोड़ गरीबों का सशक्तिकरण हुआ है, 15 करोड़ से ज्यादा घरों तक पीने का पानी पहुंचा है, 12 करोड़ घरों में शौचालय और गैस सिलेंडर पहुंचा है... पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की चमक-धमक पूरे विश्व में गूंज रही है... आज भारत विश्व की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है... भारत रुकने वाला नहीं, आगे बढ़ने वाला देश बना है... पाकिस्तान समेत पूरा विश्व सुरक्षा मामलों पर भारत की धमक को सुन रहा है... पाकिस्तान चाहे आतंकियों को कहीं भी छिपाए, वो भारत की सेना के निशाने पर हैं... 100 से ज्यादा आतंकी ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने मिट्टी में मिलाए हैं..."
#WATCH | जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के गौरवमयी और ऐतिहासिक कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में गांव-गांव जा रहे हैं... भाजपा लगातार जनसंपर्क के कार्यक्रम कर रही… pic.twitter.com/raICZcg4v4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
ग्वालियर
मानसून ने दर्ज कराई आमद,
कई स्थानों पर हुआ जलभराव,
कई दुकानों में घुसा पानी,
सिटी सेंटर में स्कूल बस सहित तीन 4 पहिया वाहन सड़क में धसे,
एक महीने पहले ही सड़क का हुआ था निर्माणा,
नगर निगम डाल रहा है सीवर की लाइन,
खुदाई से हुए गड्ढों में धसे तीन वाहन,
लोगों को हो रही है आवाजाही में परेशानी,
मौसम विभाग के अनुसार,
ऑरेंज अलर्ट जारी,
आगामी 4 दिनों तक ग्वालियर में अच्छी बारिश का अनुमान।
भोपाल.....
प्रमोशन के नियमों को लेकर सरकार ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन....
मध्यप्रदेश लोकसेवा पदोन्नति नियम 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी....
मंगलवार को मोहन कैबिनेट ने दी थी मंजूरी....
अब पदोन्नति के लिए प्रक्रिया होगी शुरू...
दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा आयोजित 'रोजगार मेला' कार्यक्रम पर कहा, "आज राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने एक अनोखा प्रयोग किया है।मैं बधाई देना चाहता हूं कि हमारे राजनीतिक दल और हमारे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक मंच उपलब्ध करवाया है, जहां हजारों युवाओं के लिए संभावनाएं पैदा हुई हैं। एक ऐसा मंच जो बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों को एक साथ लेकर आया है। भारत सरकार और सत्ताधारी दल को सबक लेना चाहिए कि केवल राजनीति नहीं बल्कि जनता के बीच काम भी करना चाहिए... यह बहुत ही सफल प्रयोग है..."
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा आयोजित 'रोजगार मेला' कार्यक्रम पर कहा, "आज राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने एक अनोखा प्रयोग किया है।मैं बधाई देना चाहता हूं कि हमारे… pic.twitter.com/mLBC16KxxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
जबलपुर- पुरानी रंजिश पर बेरहमी से मारपीट
4 आरोपियों ने 2 युवकों से की मारपीट
ज़मीन पर लेटाकर लाठी डंडों से की पिटाई
मारपीट की घटना का वीडियो आया सामने
बघराजजी में हुई घटना की पीड़ितों ने की शिकायत
पुलिस अधिकारियों ने कुंडम थाना पुलिस को दिए कार्यवाई के निर्देश
ब्रेकिंग
भूपेश बघेल के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान
कांग्रेस के 5 साल के कुशासन को पूरे देश ने देखा है
ऐसा हर किसी के साथ क्यों नहीं होता
कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है
भ्रष्टाचार में फंसे है तो पूछताछ, कार्रवाई होगी ही
================
चरणपादुका में कमीशन का खेल होगा
दीपक बैज के आरोप पर किरण देव का पलटवार
जिसकी पैर में कभी छाले नही पड़े, वो दर्द क्या जानेगा
बस्तर, सरगुजा के आदिवासी जंगल जाकर वनोपज लाते है
उनके पैर में कोई कांटा न चुभे, इसलिए पादुका दे रहे
कांग्रेस ये काम नही कर सकी,
दुर्भाग्य है कि उसने अपने समय ये योजना बंद कर दी
ये क्या बोलेंगे, जनता इन्हे बोलने लायक नही छोड़ी है
=================
शाला प्रवेश उत्सव का कांग्रेसी विधायकों ने विरोध किया
मामले में किरण देव का बयान,
बच्चे चाहते हैं, शाला प्रवेश उत्सव में जन प्रतिनिधि आएं
उनकी बीच शामिल हों, उन्हें आशीर्वाद दें
आप बहिष्कार करेंगे तो आपको सवाल भी नही नही उठाने चाहिए
जबलपुर- पुरानी रंजिश पर बेरहमी से मारपीट
4 आरोपियों ने 2 युवकों से की मारपीट
ज़मीन पर लेटाकर लाठी डंडों से की पिटाई
मारपीट की घटना का वीडियो आया सामने
बघराजजी में हुई घटना की पीड़ितों ने की शिकायत
पुलिस अधिकारियों ने कुंडम थाना पुलिस को दिए कार्यवाई के निर्देश
बिग ब्रेकिंग
इंदौर से सौनम देवास नाका के फ्लैट से गाजीपुर गई थी
सौनम बुरखा पहनकर गई थी गाजीपुर,
शिलॉन्ग पुलिस ने 1 घण्टे से ड्राइवर से की पूछताछ,
एर्टिगा कार से सौनम गई थी गाजीपुर ,
ड्राइवर का नाम पीयूष है
सोनम को देवास नाका स्थित उसी फ्लैट से लेकर गाजीपुर गया था पीयूष जिसमें हत्या के बाद इंदौर आकर छिपी हुई थी सोनम
बुर्का पहनकर कार में बैठी थी सोनम
रास्ते भर सोनम ने कुछ नहीं खाया
सोनम को छोड़ने 2 ड्राइवर गए थे गाजीपुर
गाजीपुर बायपास पर छोड़कर चला गया था पीयूष
सोनम ने कई बार कार रुकवाकर कार से उतरकर फोन पर बात की थी ।
गांधीनगर, गुजरात: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम हुआ है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती...विजय रूपाणी जी का जीवन सादगी भरा रहा है...मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दे..."
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम हुआ है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती...विजय रूपाणी जी का जीवन सादगी भरा रहा है...मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता… https://t.co/7gKhE7nWY4 pic.twitter.com/eKtjCilYjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
मुरैना: बदमाशों मे कोंचिंग सेंटर में की मारपीट
बदमाशों ने शिक्षक और छात्रों के साथ की मारपीट
छात्रों ने बदमाशों को घेरकर कोचिंग के अंदर पीटा
मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
जीवाजी गंज की घटना
बिग अपडेट
इंदौर : शिलांग पुलिस ने शहर के टैक्सी ड्राइवर से 1 घण्टे तक कि पूछताछ,
क्राइम ब्रांच में 1 घण्टे तक नही पूछताछ,
मीडिया से मुंह छुपाकर भाग रहा था टैक्सी ड्राइवर,
पूछने पर कहा अधिकारियों को जो बताना था बता दिया है,
सौनम सम्भवतः इसी टैक्सी ड्राइवर के साथ गाजीपुर गई थी,
सौनम के इसी टैक्सी ड्राइवर के साथ गाजीपुर जाने की संभावना
#WATCH गोपालगंज, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "... प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं और ये पैसा जो खर्च हो रहा है, यह सब रुपया बिहार की जनता का है... प्रधानमंत्री मोदी आकर लोगों से कह रहे हैं कि हमने जनता के लिए अनाज और… pic.twitter.com/iJbs5H3qxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
दिल्ली: ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के ऑपरेशन सिंधु पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि भारत के लोग जो ईरान में फंसे हुए हैं, उनको ऑपरेशन सिंधु के तहत सकुशल भारत लाया जा रहा है... प्रधानमंत्री ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है..."
#WATCH दिल्ली: ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के ऑपरेशन सिंधु पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि भारत के लोग जो ईरान में फंसे हुए हैं, उनको ऑपरेशन सिंधु के तहत सकुशल भारत लाया जा रहा है... प्रधानमंत्री ने अपने… pic.twitter.com/BxGUYRpUaj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहा, "हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हो और वे हमेशा खुश रहें। वे जिस बुलंदी के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, वे उसे अपने मुकाम तक पहुंचाएं। हम सभी ने राहुल गांधी से एक बात सीखी है कि आपको 56 इंच की छाती नहीं बल्कि करुणा चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहा, "हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हो और वे हमेशा खुश रहें। वे जिस बुलंदी के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, वे उसे अपने मुकाम तक पहुंचाएं। हम सभी ने राहुल गांधी से एक बात सीखी है कि आपको… pic.twitter.com/vyQ8rGLYwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
धरसीवा लव जिहाद मामले में विहिप का बयान
एसपी ऑफिस का घेराव करेगा विश्व हिंदू परिषद
21 जून तक पुलिस को दिया अल्टीमेटम
नाबालिक लड़की नहीं मिली तो किया जायेगा घेराव
एसपी ऑफिस घेराव के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन भी होगा
आरोपी साबिर अली के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
पूरा मामला ही लव जिहाद का : विहिप
6 महीने से नाबालिक लापता परिजन से बात तक नहीं हुई: विहिप
रायपुर
जेल में लखमा और भाटिया के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी निकली जा रही
भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पलटवार
कहा कि भूपेश बघेल को बहुत दिन बाद अपने शुभचिंतकों की याद आई
पूर्व मंत्री और विधायक के साथ अमानवीय व्यवहार हो ही नहीं सकता
जेल में भी अस्पताल है वहां उसका इलाज चल रहा है अगर कोई अलग से इलाज चाहिए तो बता दे सरकार वह भी कर देगी
कई दिनों से भूपेश बघेल अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए समय नहीं निकल पा रहे थे एक शुभचिंतक विजय भाटिया आए हैं तो वह मिलने पहुंचे हैं
जबलपुर
होटल वैलवेट इन में पुलिस का छापा
होटल में चलाया जा रहा था सैक्स रैकेट
3 युवतियों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
होटल संचालक प्रदीप मिश्रा भी गिरफ्तार
विजयनगर के ज़ीरो डिग्री इलाके में संचालित है होटल
लार्डगंज थाना पुलिस की कार्यवाई
पटना, बिहार: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कल बिहार आ रहे हैं और वे बिहार को कुछ अच्छी योजनाएं समर्पित करेंगे...विकसित भारत के लक्ष्य में बिहार का भी अपना योगदान हो और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए NDA सरकार हर संभव प्रयास करती रही है और इन्हीं प्रयासों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं..."
जबलपुर- भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ऐशबाग ब्रिज का मामला
PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान
4 सदस्यीय जांच कमेटी जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाई
ब्रिज की गलत ड्रॉइंग-डिज़ाईन बनाने वालों पर होगी कार्यवाई
सेफ्टी मेज़र्स को अपनाकर सुधारा जाएगा ऐशबाग ब्रिज
NHAI और सम्बंधित विभागों से तकनीकी सलाह लेकर शुरू होगा सुधार कार्य
दतिया
विधायक कॉलोनी में अज्ञात चोरों की चोरी
चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना
नगदी समेत लाखों का माल लेकर भागे चोर
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भांडेर थाना क्षेत्र के विधायक कॉलोनी का मामला
रायपुर
कांग्रेसी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के कार्यालय पहुंचे
महंगी बिजली , बिजली कटौती के विरोध में और बिजली बिल हाफ करने की मांग को लेकर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
लालटेन लेकर कर रहे नारेबाजी
विद्युत नियामक आयोग कार्यालय में चल रही सुनवाई
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से शुरू होने पर कहा, "... अच्छे दिन वापस लौटेंगे क्योंकि पिछले 2-3 सालों में यहां हमने पर्यटन में उछाल देखा था... कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जिस तरह की परिस्थितियां बनी थी तो यहां करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे... मुझे लगता है कि अगले 1 महीने में वापस पुरानी परिस्थिति लौटेगी... कल मुख्यमंत्री से भी इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई है..."
इंदौर : क्राइम ब्रांच निकला सोनम का भाई गोविंद
अपने साथ ऑफिस के 3 कर्मचारियों को लेकर आया था गोविंद
IBC24 पर गोविंद ने कहा
शिलॉन्ग पुलिस ने बुलाया था
ऑफिस के कर्मचारियों से हो रही है पूछताछ,
2 लड़कियां भी गोविद के साथ आई थी,
इनसे भी शिलॉन्ग पुलिस की है पूछताछ
सम्भवत दोनों लड़कियां सौनम के साथ ऑफिस में काम करती है ,
रायपुर: छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी का विरोध करेगी कांग्रेस ,
25 से 30 जून के बीच सभी सोसाइटियों में होगा प्रदर्शन ,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया ऐलान ,
सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में होगा विरोध ,
प्रदेश में किसान खाद बीज की कमी से बेहद परेशान हैं ,
कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, हम प्रदर्शन करेंगे ,
Today Live News and Updates 19th June 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंची। जहां वे राष्ट्रीय दृष्टि विकलांग व्यक्ति सशक्तिकरण संस्थान में आयोजित स्पेशल बच्चों के कार्यक्रम में शामिल होंगी और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित योग कार्यक्रम में योग करेंगी।
#WATCH | देहरादून, उत्तराखंड: राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के अपने तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/IqeAKidQn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
नई दिल्ली: Today Live News and Updates 19th June 2025: आज देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल की एक-एक और गुजरात की दो विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक विसावदर में 12.10%, कडी में 9.05%, नीलांबुर में 13.15%, लुधियाना पश्चिम में 8.50% और कालीगंज में 10.83% हुआ।
ईरान और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है। दोनों देशों की तरफ से एक दूसरे पर मिसाइल दागी जा रही है। लगातार हो रहे हमलों में दोनों देशों के कई लोग मारे गए हैं। इजरायल ने आज 40 फाइटर जेट्स से ईरान के तेहरान समेत कई शहरों पर बड़ा हमला किया। वहीं अब ईरान ने इस हमले का जवाब बड़े पैमाने में दिया है। ईरान ने इजरायल के सरोका अस्पताल पर अटैक किया। हमले के बाद सरोका अस्पताल में अफरातफरी मच गई और लोग वहां से भागते दिखे।
Today Live News and Updates 19th June 2025: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र भारत पहुंच गए हैं। बता दें कि, ईरान और इजराइल जंग के बीच भारतीय छात्रों को इंडिगो की उड़ान से सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों ने बताया कि, भारत सरकार ने हमें सुरक्षित निकाला। ईरान में हालात बेहद खतरनाक थे और हम डर गए थे। सरकार ने अविश्वसनीय कदम उठाया और हमें सरकार पर गर्व है।
Today Live News and Updates 19th June 2025: ईरान से रेस्क्यू किए गए छात्र यासिर गफ्फार ने कहा कि, “हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात में तेज आवाजें सुनीं। मैं भारत पहुंचकर खुश हूं। मैंने अपने सपनों को नहीं खोया है। जब हालात ठीक हो जाएंगे तब हम फिर से ईरान जाएंगे।” वहीं, ईरान से भारत पहुंची छात्रा ग़ज़ल ने बताया, “हमें बहुत खुशी है कि हम वापस आए हैं। भारतीय दूतावास ने हमें बहुत अच्छे से रेस्क्यू किया। हम उनके बहुत आभारी हैं।”
Operation Sindhu begins 🇮🇳.
India launched Operation Sindhu to evacuate Indian nationals from Iran. India evacuated 110 students from northern Iran who crossed into Armenia under the supervision of our Missions in Iran and Armenia on 17th June. They departed from Yerevan on a… pic.twitter.com/8WJom7wh5f
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 18, 2025
विदिशा-
खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
एक दिवसीय दौरे पर विदिशा पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने मल्चिंग मशीन से शिमला मिर्च लगाई
परिवार के साथ अपनी डेयरी पर छोटे बेटे कुणाल का जन्मदिन मनाया
अच्छी किसानी बिना खेत में जाए नहीं हो सकती: शिवराज
ग्वालियर
नगर निगम का सीवर के काम पर बड़ा एक्शन,
मै. तूबा कंस्ट्रक्शन एवं इलेक्ट्रिकल्स पर 6 लाख 89 हजार 400 रुपये का जुर्माना,
सीवर संधारण कार्य में लापरवाही बरतने का मामला,
वार्ड 18 व 19 के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में कई थी शिकायत,
सीएम हेल्पलाइन में 36 शिकायतों से हुई थी शिकायत।
शिलॉन्ग : राजा और सौनम को 2 दिन कि पुलिस रिमांड ,
शिलॉन्ग पुलिस ने कुछ देर पहले कोर्ट में किया था पेश,
कोर्ट ने रॉज और सौनम का 2 दिन का पीआर पुलिस को दिया
सम्भवत सौनम को इंदौर ला सकती है शिलॉन्ग पुलिस
विशाल , आंनद , आकाश को भेजा 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी
रायपुर...
लालपुर स्थित सरकारी शराब दुकान में मिलावटी और बिना होलोग्राम की 300 पेटी शराब मिलने का मामला...
रायपुर जिला आबकारी विभाग की बडी कार्रवाई...
इलाके के एडीईओ राजेन्द्र नाथ तिवारी को हटाया...
ADEO टेक बहादुर कुर्रे को सौंपी गई नई जिम्मेदारी...
राज्य उड़नदस्ता ने अपनी रिपोर्ट सचिव आबकारी के जरिये राज्य सरकार को भेजी...
राज्य सरकार रिपोर्ट के आधार पर कर सकती है बडी कार्रवाई...
अनुबंधित ठेका कंपनी BIS के सुपरवायजर और 3 सेल्समेन फरार...
अनुबंधित ठेका कंपनी की भुमिका जांच के दायरे में...
आबकारी विभाग ने 1 FIR और पुलिस ने 2 FIR की है दर्ज...
आबकारी विभाग समेत पुलिस फरार आरोपियो की सरगर्मी से कर रही है तलाश...
अनुबंधित ठेका कंपनी का फरार सुपरवायजर और सेल्समैन गिरफ्तारी के बाद उगल सकता है कई बडे राज़...
जबलपुर- MRP से ज्यादा दाम पर शराब बिक्री का मामला
HC ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
आबकारी आयुक्त, कमर्शियल टैक्स विभाग, कलेक्टर जबलपुर को भी नोटिस
याचिका में करोड़ों रु की टैक्स चोरी का है आरोप
आबकारी विभाग की शह पर MRP से ज्यादा दाम परशराब बिक्री का है आरोप।
रायपुर...
राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद....
स्थानीय नागरिको समेत पुलिसकर्मियों के साथ भी बेखौफ होकर चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम..
मरीन ड्राइव पर खडी पुलिसकर्मी की बाइक ले उडे चोर...
पूर्व में भी पचपेड़ी नाका स्थित ट्रैफिक थाना के सामने से पुलिसकर्मी का दो पहिया हो चुका है चोरी...
पुलिसकर्मी ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई एफआईआर...
रायपुर...
एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 10 लाख 11 हजार की ठगी....
आरोपी मोहित सागोरिका ने पीड़िता वीणा सिंह की बेटी का एमबीबीएस 2024 में भर्ती कराने का झांसा देकर की ठगी...
शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज...
आरोपी मोहित फरार...
राखी थाना क्षेत्र का मामला...
रायपुर...
राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद....
स्थानीय नागरिको समेत पुलिसकर्मियों के साथ भी बेखौफ होकर चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम..
मरीन ड्राइव पर खडी पुलिसकर्मी की बाइक ले उडे चोर...
पूर्व में भी पचपेड़ी नाका स्थित ट्रैफिक थाना के सामने से पुलिसकर्मी का दो पहिया हो चुका है चोरी...
पुलिसकर्मी ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई एफआईआर...
ब्रेकिंग
चरणपादुका योजना कमिशन का खेल
दीपक बैज के आरोप पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का पलटवार,
तो क्या कांग्रेस सरकार में कमिशन कम मिलता था
इसलिए भूपेश सरकार में योजना बंद की गई
आदिवासी को चरणपादुका मिलने पर कांग्रेस को तकलीफ क्यों
कांग्रेस ने चरणपादुका छीनी, जनता ने उन्हे बाहर कर दिया
दीपक बैज शहर में रह कर गांव का दुर्द भूल गए हैं
#WATCH दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात के बारे में दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए आए। वो जो NGO के माध्यम से बहुत सारे सर्विसेज कर रहे हैं… pic.twitter.com/mitWKeHN7G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
ब्रेकिंग
बिजली दर की जनसुनवाई में कांग्रेस करेगी विरोध
मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
कांग्रेस जनसुनवाई करे या हड़ताल करे
जनता पहले भी साथ नहीं थी, अब भी नहीं है
कांग्रेस सरकार में हफ्ते हफ्ते भर बिजली कटी रहती थी
शांकभरी योजना बंद थी,
किसान को पानी नहीं मिलता था
आज सरकार नहीं है तो झूठी लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे
पटना (बिहार): अपने आवास के बाहर गोलीबारी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है, अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। हमारे घर के बाहर गोलियां चल रही है ऐसा आज तक नहीं हुआ है। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है..."
#WATCH पटना (बिहार): अपने आवास के बाहर गोलीबारी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है, अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। हमारे घर के बाहर गोलियां चल रही है ऐसा आज तक… pic.twitter.com/8tF8q6bIkZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के गौरवमयी और ऐतिहासिक कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में गांव-गांव जा रहे हैं... भाजपा लगातार जनसंपर्क के कार्यक्रम कर रही है, इसी के तहत हम हर शक्ति केंद्र पर 'चौपाल' के कार्यक्रम कर रहे हैं... निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 11 सालों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का ऐतिहासिक काम हुआ है... देश में 4 करोड़ गरीबों को मकान मिले हैं, 3 करोड़ गरीबों को मकान मिलने वाले हैं, 25 करोड़ गरीबों का सशक्तिकरण हुआ है, 15 करोड़ से ज्यादा घरों तक पीने का पानी पहुंचा है, 12 करोड़ घरों में शौचालय और गैस सिलेंडर पहुंचा है... पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की चमक-धमक पूरे विश्व में गूंज रही है... आज भारत विश्व की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है... भारत रुकने वाला नहीं, आगे बढ़ने वाला देश बना है... पाकिस्तान समेत पूरा विश्व सुरक्षा मामलों पर भारत की धमक को सुन रहा है... पाकिस्तान चाहे आतंकियों को कहीं भी छिपाए, वो भारत की सेना के निशाने पर हैं... 100 से ज्यादा आतंकी ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने मिट्टी में मिलाए हैं..."
#WATCH | जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के गौरवमयी और ऐतिहासिक कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में गांव-गांव जा रहे हैं... भाजपा लगातार जनसंपर्क के कार्यक्रम कर रही… pic.twitter.com/raICZcg4v4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
ग्वालियर
मानसून ने दर्ज कराई आमद,
कई स्थानों पर हुआ जलभराव,
कई दुकानों में घुसा पानी,
सिटी सेंटर में स्कूल बस सहित तीन 4 पहिया वाहन सड़क में धसे,
एक महीने पहले ही सड़क का हुआ था निर्माणा,
नगर निगम डाल रहा है सीवर की लाइन,
खुदाई से हुए गड्ढों में धसे तीन वाहन,
लोगों को हो रही है आवाजाही में परेशानी,
मौसम विभाग के अनुसार,
ऑरेंज अलर्ट जारी,
आगामी 4 दिनों तक ग्वालियर में अच्छी बारिश का अनुमान।
भोपाल.....
प्रमोशन के नियमों को लेकर सरकार ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन....
मध्यप्रदेश लोकसेवा पदोन्नति नियम 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी....
मंगलवार को मोहन कैबिनेट ने दी थी मंजूरी....
अब पदोन्नति के लिए प्रक्रिया होगी शुरू...
दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा आयोजित 'रोजगार मेला' कार्यक्रम पर कहा, "आज राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने एक अनोखा प्रयोग किया है।मैं बधाई देना चाहता हूं कि हमारे राजनीतिक दल और हमारे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक मंच उपलब्ध करवाया है, जहां हजारों युवाओं के लिए संभावनाएं पैदा हुई हैं। एक ऐसा मंच जो बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों को एक साथ लेकर आया है। भारत सरकार और सत्ताधारी दल को सबक लेना चाहिए कि केवल राजनीति नहीं बल्कि जनता के बीच काम भी करना चाहिए... यह बहुत ही सफल प्रयोग है..."
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पार्टी द्वारा आयोजित 'रोजगार मेला' कार्यक्रम पर कहा, "आज राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने एक अनोखा प्रयोग किया है।मैं बधाई देना चाहता हूं कि हमारे… pic.twitter.com/mLBC16KxxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
जबलपुर- पुरानी रंजिश पर बेरहमी से मारपीट
4 आरोपियों ने 2 युवकों से की मारपीट
ज़मीन पर लेटाकर लाठी डंडों से की पिटाई
मारपीट की घटना का वीडियो आया सामने
बघराजजी में हुई घटना की पीड़ितों ने की शिकायत
पुलिस अधिकारियों ने कुंडम थाना पुलिस को दिए कार्यवाई के निर्देश
ब्रेकिंग
भूपेश बघेल के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान
कांग्रेस के 5 साल के कुशासन को पूरे देश ने देखा है
ऐसा हर किसी के साथ क्यों नहीं होता
कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है
भ्रष्टाचार में फंसे है तो पूछताछ, कार्रवाई होगी ही
================
चरणपादुका में कमीशन का खेल होगा
दीपक बैज के आरोप पर किरण देव का पलटवार
जिसकी पैर में कभी छाले नही पड़े, वो दर्द क्या जानेगा
बस्तर, सरगुजा के आदिवासी जंगल जाकर वनोपज लाते है
उनके पैर में कोई कांटा न चुभे, इसलिए पादुका दे रहे
कांग्रेस ये काम नही कर सकी,
दुर्भाग्य है कि उसने अपने समय ये योजना बंद कर दी
ये क्या बोलेंगे, जनता इन्हे बोलने लायक नही छोड़ी है
=================
शाला प्रवेश उत्सव का कांग्रेसी विधायकों ने विरोध किया
मामले में किरण देव का बयान,
बच्चे चाहते हैं, शाला प्रवेश उत्सव में जन प्रतिनिधि आएं
उनकी बीच शामिल हों, उन्हें आशीर्वाद दें
आप बहिष्कार करेंगे तो आपको सवाल भी नही नही उठाने चाहिए
जबलपुर- पुरानी रंजिश पर बेरहमी से मारपीट
4 आरोपियों ने 2 युवकों से की मारपीट
ज़मीन पर लेटाकर लाठी डंडों से की पिटाई
मारपीट की घटना का वीडियो आया सामने
बघराजजी में हुई घटना की पीड़ितों ने की शिकायत
पुलिस अधिकारियों ने कुंडम थाना पुलिस को दिए कार्यवाई के निर्देश
बिग ब्रेकिंग
इंदौर से सौनम देवास नाका के फ्लैट से गाजीपुर गई थी
सौनम बुरखा पहनकर गई थी गाजीपुर,
शिलॉन्ग पुलिस ने 1 घण्टे से ड्राइवर से की पूछताछ,
एर्टिगा कार से सौनम गई थी गाजीपुर ,
ड्राइवर का नाम पीयूष है
सोनम को देवास नाका स्थित उसी फ्लैट से लेकर गाजीपुर गया था पीयूष जिसमें हत्या के बाद इंदौर आकर छिपी हुई थी सोनम
बुर्का पहनकर कार में बैठी थी सोनम
रास्ते भर सोनम ने कुछ नहीं खाया
सोनम को छोड़ने 2 ड्राइवर गए थे गाजीपुर
गाजीपुर बायपास पर छोड़कर चला गया था पीयूष
सोनम ने कई बार कार रुकवाकर कार से उतरकर फोन पर बात की थी ।
गांधीनगर, गुजरात: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम हुआ है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती...विजय रूपाणी जी का जीवन सादगी भरा रहा है...मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दे..."
#WATCH गांधीनगर, गुजरात: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम हुआ है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती...विजय रूपाणी जी का जीवन सादगी भरा रहा है...मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता… https://t.co/7gKhE7nWY4 pic.twitter.com/eKtjCilYjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
मुरैना: बदमाशों मे कोंचिंग सेंटर में की मारपीट
बदमाशों ने शिक्षक और छात्रों के साथ की मारपीट
छात्रों ने बदमाशों को घेरकर कोचिंग के अंदर पीटा
मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
जीवाजी गंज की घटना
बिग अपडेट
इंदौर : शिलांग पुलिस ने शहर के टैक्सी ड्राइवर से 1 घण्टे तक कि पूछताछ,
क्राइम ब्रांच में 1 घण्टे तक नही पूछताछ,
मीडिया से मुंह छुपाकर भाग रहा था टैक्सी ड्राइवर,
पूछने पर कहा अधिकारियों को जो बताना था बता दिया है,
सौनम सम्भवतः इसी टैक्सी ड्राइवर के साथ गाजीपुर गई थी,
सौनम के इसी टैक्सी ड्राइवर के साथ गाजीपुर जाने की संभावना
#WATCH गोपालगंज, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "... प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं और ये पैसा जो खर्च हो रहा है, यह सब रुपया बिहार की जनता का है... प्रधानमंत्री मोदी आकर लोगों से कह रहे हैं कि हमने जनता के लिए अनाज और… pic.twitter.com/iJbs5H3qxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
दिल्ली: ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के ऑपरेशन सिंधु पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि भारत के लोग जो ईरान में फंसे हुए हैं, उनको ऑपरेशन सिंधु के तहत सकुशल भारत लाया जा रहा है... प्रधानमंत्री ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है..."
#WATCH दिल्ली: ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के ऑपरेशन सिंधु पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि भारत के लोग जो ईरान में फंसे हुए हैं, उनको ऑपरेशन सिंधु के तहत सकुशल भारत लाया जा रहा है... प्रधानमंत्री ने अपने… pic.twitter.com/BxGUYRpUaj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहा, "हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हो और वे हमेशा खुश रहें। वे जिस बुलंदी के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, वे उसे अपने मुकाम तक पहुंचाएं। हम सभी ने राहुल गांधी से एक बात सीखी है कि आपको 56 इंच की छाती नहीं बल्कि करुणा चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहा, "हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हो और वे हमेशा खुश रहें। वे जिस बुलंदी के साथ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, वे उसे अपने मुकाम तक पहुंचाएं। हम सभी ने राहुल गांधी से एक बात सीखी है कि आपको… pic.twitter.com/vyQ8rGLYwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
धरसीवा लव जिहाद मामले में विहिप का बयान
एसपी ऑफिस का घेराव करेगा विश्व हिंदू परिषद
21 जून तक पुलिस को दिया अल्टीमेटम
नाबालिक लड़की नहीं मिली तो किया जायेगा घेराव
एसपी ऑफिस घेराव के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन भी होगा
आरोपी साबिर अली के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
पूरा मामला ही लव जिहाद का : विहिप
6 महीने से नाबालिक लापता परिजन से बात तक नहीं हुई: विहिप
रायपुर
जेल में लखमा और भाटिया के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी निकली जा रही
भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पलटवार
कहा कि भूपेश बघेल को बहुत दिन बाद अपने शुभचिंतकों की याद आई
पूर्व मंत्री और विधायक के साथ अमानवीय व्यवहार हो ही नहीं सकता
जेल में भी अस्पताल है वहां उसका इलाज चल रहा है अगर कोई अलग से इलाज चाहिए तो बता दे सरकार वह भी कर देगी
कई दिनों से भूपेश बघेल अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए समय नहीं निकल पा रहे थे एक शुभचिंतक विजय भाटिया आए हैं तो वह मिलने पहुंचे हैं
जबलपुर
होटल वैलवेट इन में पुलिस का छापा
होटल में चलाया जा रहा था सैक्स रैकेट
3 युवतियों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
होटल संचालक प्रदीप मिश्रा भी गिरफ्तार
विजयनगर के ज़ीरो डिग्री इलाके में संचालित है होटल
लार्डगंज थाना पुलिस की कार्यवाई
पटना, बिहार: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कल बिहार आ रहे हैं और वे बिहार को कुछ अच्छी योजनाएं समर्पित करेंगे...विकसित भारत के लक्ष्य में बिहार का भी अपना योगदान हो और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए NDA सरकार हर संभव प्रयास करती रही है और इन्हीं प्रयासों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं..."
जबलपुर- भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ऐशबाग ब्रिज का मामला
PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान
4 सदस्यीय जांच कमेटी जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाई
ब्रिज की गलत ड्रॉइंग-डिज़ाईन बनाने वालों पर होगी कार्यवाई
सेफ्टी मेज़र्स को अपनाकर सुधारा जाएगा ऐशबाग ब्रिज
NHAI और सम्बंधित विभागों से तकनीकी सलाह लेकर शुरू होगा सुधार कार्य
दतिया
विधायक कॉलोनी में अज्ञात चोरों की चोरी
चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना
नगदी समेत लाखों का माल लेकर भागे चोर
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भांडेर थाना क्षेत्र के विधायक कॉलोनी का मामला
रायपुर
कांग्रेसी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के कार्यालय पहुंचे
महंगी बिजली , बिजली कटौती के विरोध में और बिजली बिल हाफ करने की मांग को लेकर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
लालटेन लेकर कर रहे नारेबाजी
विद्युत नियामक आयोग कार्यालय में चल रही सुनवाई
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से शुरू होने पर कहा, "... अच्छे दिन वापस लौटेंगे क्योंकि पिछले 2-3 सालों में यहां हमने पर्यटन में उछाल देखा था... कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जिस तरह की परिस्थितियां बनी थी तो यहां करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे... मुझे लगता है कि अगले 1 महीने में वापस पुरानी परिस्थिति लौटेगी... कल मुख्यमंत्री से भी इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई है..."
इंदौर : क्राइम ब्रांच निकला सोनम का भाई गोविंद
अपने साथ ऑफिस के 3 कर्मचारियों को लेकर आया था गोविंद
IBC24 पर गोविंद ने कहा
शिलॉन्ग पुलिस ने बुलाया था
ऑफिस के कर्मचारियों से हो रही है पूछताछ,
2 लड़कियां भी गोविद के साथ आई थी,
इनसे भी शिलॉन्ग पुलिस की है पूछताछ
सम्भवत दोनों लड़कियां सौनम के साथ ऑफिस में काम करती है ,
रायपुर: छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी का विरोध करेगी कांग्रेस ,
25 से 30 जून के बीच सभी सोसाइटियों में होगा प्रदर्शन ,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया ऐलान ,
सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में होगा विरोध ,
प्रदेश में किसान खाद बीज की कमी से बेहद परेशान हैं ,
कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, हम प्रदर्शन करेंगे ,