LIVE NOW
Today Live News and Updates 19th June 2025: तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Today Live News and Updates 19th June 2025: तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 09:48 PM IST

Today Live News and Updates 19th June 2025/ Image Credit: ANI

The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 19th June 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंची। जहां वे राष्ट्रीय दृष्टि विकलांग व्यक्ति सशक्तिकरण संस्थान में आयोजित स्पेशल बच्चों के कार्यक्रम में शामिल होंगी और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित योग कार्यक्रम में योग करेंगी।

 


नई दिल्ली: Today Live News and Updates 19th June 2025: आज देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल की एक-एक और गुजरात की दो विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक विसावदर में 12.10%, कडी में 9.05%, नीलांबुर में 13.15%, लुधियाना पश्चिम में 8.50% और कालीगंज में 10.83% हुआ

ईरान और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है। दोनों देशों की तरफ से एक दूसरे पर मिसाइल दागी जा रही है। लगातार हो रहे हमलों में दोनों देशों के कई लोग मारे गए हैं। इजरायल ने आज 40 फाइटर जेट्स से ईरान के तेहरान समेत कई शहरों पर बड़ा हमला किया। वहीं अब ईरान ने इस हमले का जवाब बड़े पैमाने में दिया है। ईरान ने इजरायल के सरोका अस्पताल पर अटैक किया। हमले के बाद सरोका अस्पताल में अफरातफरी मच गई और लोग वहां से भागते दिखे।

 

Today Live News and Updates 19th June 2025: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र भारत पहुंच गए हैं। बता दें कि, ईरान और इजराइल जंग के बीच भारतीय छात्रों को इंडिगो की उड़ान से सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों ने बताया कि, भारत सरकार ने हमें सुरक्षित निकाला। ईरान में हालात बेहद खतरनाक थे और हम डर गए थे। सरकार ने अविश्वसनीय कदम उठाया और हमें सरकार पर गर्व है।

Government of India started ‘Operation Sindhu’

Today Live News and Updates 19th June 2025: ईरान से रेस्क्यू किए गए छात्र यासिर गफ्फार ने कहा कि, “हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात में तेज आवाजें सुनीं। मैं भारत पहुंचकर खुश हूं। मैंने अपने सपनों को नहीं खोया है। जब हालात ठीक हो जाएंगे तब हम फिर से ईरान जाएंगे।” वहीं, ईरान से भारत पहुंची छात्रा ग़ज़ल ने बताया, “हमें बहुत खुशी है कि हम वापस आए हैं। भारतीय दूतावास ने हमें बहुत अच्छे से रेस्क्यू किया। हम उनके बहुत आभारी हैं।”

The liveblog has ended.