राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी और सभी लोगों से समाज की भलाई और देश में शांति एवं सौहार्द्र के लिये काम करने की अपील की। यह त्योहार शुक्रवार को मनाया जाना है।

Read More News: BJP कार्यकारी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक में मारपीट, पूर्व विधायक के समर्थकों पर लगे आरोप

राष्ट्रपति ने ईद-ए-मिलाद की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों को, खासतौर पर मुसलमान भाईयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं। ’’

इस त्योहार को मिलाद-उन-नबी भी कहा जाता है।

Read More News: कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता करेंगे चुनावी सभाएं

उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दिया तथा विश्व को मानवता के पथ पर ले गये। वह समानता एवं सौहार्द्र पर आधारित समाज का निर्माण करना चाहते थे।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा, ‘‘पवित्र कुरान में संकलित पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं के मुताबिक, हम सभी को समाज की भलाई और देश में अमन-चैन के लिये काम करना चाहिए।’’