ICU से विशेष कक्ष में शिफ्ट किए गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनके स्वास्थ्य में हो रहा सुधार: राष्ट्रपति भवन

ICU से विशेष कक्ष में शिफ्ट किए गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनके स्वास्थ्य में हो रहा सुधार: राष्ट्रपति भवन

  •  
  • Publish Date - April 3, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें एम्स में आईसीयू से विशेष कक्ष में स्थानांतरित किया गया है। यह जानकारी शनिवार को राष्ट्रपति भवन ने दी। कोविंद (75) की यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को बाईपास सर्जरी (हृदय) की गयी थी।

Read More: नक्सल हमले में घायल 21 जवानों को लाया गया जिला अस्पताल, राजधानी रायपुर में 7 का उपचार जारी

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद को आज एम्स में आईसीयू से विशेष कक्ष में स्थानांतरित किया गया। उनका स्वास्थ्य लगातार सुधर रहा है। डॉक्टर उनकी हालत की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।’’

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक, बीते दो दिनों में लगभग 75 हजार सैंपलों की हुई जांच