महंगाई की मार.. पैरासिटामोल सहित 800 दवाओं के दामों में हुआ इतने फीसदी का इजाफा
Prices of 800 medicines including paracetamol increased : अप्रैल से 800 से ज्यादा जरूरी दवाओं के दाम में सीधे 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने जा रही है
DRI seized 245 crore Drugs
नई दिल्ली। Prices of 800 medicines including paracetamol increased : पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। महज पांच दिन में पेट्रोल 3 रुपए 20 पैसा महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब इसका असर दवाईयों पर भी पड़ रहा है। अप्रैल से 800 से ज्यादा जरूरी दवाओं के दाम में सीधे 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने जा रही है। इनमें बुखार, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
अगले महीने यानी 1 अप्रैल से नई कीमत लागू हो जाएंगे। लोगों को पेनकिलर और एंटी बायोटिक जैसे पैरासिटामोल फिनाइटोइन सोडियम, मेट्रोनिडाजोल जैसी जरूरी दवाओं के लिए भी आपको ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
Prices of 800 medicines including paracetamol increased : बता दें कि इन दवाओं के दाम में बढ़ोतरी के लिए काफी लंबे समय से गुहार लगाई जा रही थी। वहीं अब दाम में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। कोरोना महामारी के बाद से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रही थी। वहीं अब शेड्यूल ड्रग्स के लिए कीमतों में 10.7 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारकर रईसजादों को ऐसे फंसातीं है हसिनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज इजाफा हो रहा है। अधिकांश शहरों में पेट्रोल पहले से 100 के पार हो चुका है, ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। डीजल भी लगातार महंगा होने से आने वाले दिनों में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा तेजी आने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, 2 घंटे तक चली बैठक में 5 मुद्दों पर बनी सहमति

Facebook



