प्रथम दृष्टया सोनिया और राहुल के खिलाफ मामला बनता है: ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत में कहा

प्रथम दृष्टया सोनिया और राहुल के खिलाफ मामला बनता है: ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत में कहा

प्रथम दृष्टया सोनिया और राहुल के खिलाफ मामला बनता है: ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत में कहा
Modified Date: May 21, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: May 21, 2025 11:23 am IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी, तथा अन्य के खिलाफ प्रथम दृष्टया धन शोधन का मामला बनता है।

ईडी ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोग्ने के समक्ष दलील रखीं। मामले का संज्ञान लिया जाए या नहीं, इस बारे में शुरुआती दलील में ईडी ने यह बात कही।

इस बीच, न्यायाधीश ने ईडी को निर्देश दिया कि मामले में अपने आरोपपत्र की एक प्रति वह भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को दे जिनकी निजी शिकायत के आधार पर ईडी ने मौजूदा मामला दर्ज किया था।

 ⁠

इस समय मामले में दलील दी जा रही हैं।

स्वामी की 26 जून, 2014 में दाखिल एक निजी शिकायत पर मजिस्ट्रेटी अदालत द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद ईडी ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी। एजेंसी ने हाल में अपना आरोपपत्र दायर किया था।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में