प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलडांगा हिंसा के दौरान महिला पत्रकार पर हमले की निंदा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलडांगा हिंसा के दौरान महिला पत्रकार पर हमले की निंदा की
(तस्वीरों के साथ)
मालदा, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हाल में हिंसा के दौरान एक महिला पत्रकार पर हुए कथित हमले की निंदा की तथा पश्चिम बंगाल में ‘भय और धमकी के माहौल’ को समाप्त करने के लिए महिलाओं और युवाओं से आगे आने की अपील की।
झारखंड में एक प्रवासी मजदूर की मौत के बाद बेलडांगा में पैदा हुई अशांति का जिक्र करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत पत्रकार और आम नागरिक असुरक्षित हैं।
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कल ही हमने देखा कि तृणमूल के गुंडों ने एक महिला पत्रकार के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया। तृणमूल शासन में बेटियां स्कूलों और विश्वविद्यालयों में भी सुरक्षित नहीं हैं। पीड़ितों को बार-बार अदालतों का सहारा लेना पड़ता है।’’
उन्होंने कहा, “यह बदलना ही होगा। और यह बदलाव आपके एक वोट से ही आएगा। कमल को दिया गया आपका एक वोट बंगाल की खोई हुई शान को वापस लाएगा। तृणमूल की गुंडागर्दी के दिन अब गिने-चुने हैं। उनकी भय की राजनीति का अंत होगा।”
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ते राजनीतिक ध्यान के बीच आई हैं। राज्य में महिलाएं तृणमूल कांग्रेस के लिए आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से एक प्रमुख समर्थन आधार रही हैं।
बेलडांगा में हिंसा मुर्शिदाबाद के सुजापुर कुमारपुर ग्राम पंचायत के 36 वर्षीय अलाउद्दीन शेख की मौत से भड़की, जिसका शव शुक्रवार को झारखंड में उसके किराए के मकान से बरामद किया गया। वह वहां कबाड़ व्यापारी के रूप में काम करता था।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। प्रदर्शनकारियों ने महेशपुर में सियालदह-लालगोला रेलवे लाइन को अवरुद्ध कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर टायर जलाए। लगभग साढ़े पांच घंटे तक सड़क और रेल संपर्क ठप रहा। कई ट्रेन रुक गईं, जबकि सैकड़ों बसें और ट्रक फंसे रह गए।
कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा यातायात चौकी में तोड़फोड़ और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने के बाद झड़पें शुरू हो गईं। अशांति के दौरान पथराव में पत्रकारों और पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिंसा के दौरान एक बंगाली समाचार चैनल की महिला पत्रकार पर बेरहमी से हमला किया गया।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook


