केशकाल। दो बाइक आपस में टकराई। एक की मौत। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार। मृतक राजमल पांडे बरकाई का था निवासी। मौके पर पहुंची फरसगांव पुलिस
फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी पुलिस। फ़रसगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत रांधना मार्ग की घटना
जांजगीर। 1 लाख 30 हजार की चोरी की कोशिश। स्कार्पियो का कांच को तोड़कर की गई चोरी की कोशिश। बाइक सवार 4 बदमाशों ने की कोशिश। बर्तन दुकान के पास सामान लेने उतरा था ड्राइवर
भागते हुए CCTV में कैद हुए बाइक सवार बदमाश। जांजगीर के लिंक रोड का मामला
कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है। ये हमेशा आरोप लगाते रहते हैं। कोविड के वक्त एक कमेटी बनाई गई थी, जिसकी स्वीकृति से दवाई ली गई। उस पर और कोई तथ्य नहीं हैं: GMC द्वारा दवाइयों की खरीदारी पर CAG की रिपोर्ट को लेकर गोवा स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की मांग पर गोवा CM प्रमोद सावंत, पणजी
मध्य प्रदेश: इंदौर में होर्डिंग लगाकर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। अनिल पाटीदार, एडीसीपी, ट्रैफिक ने कहा, "हमने हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग प्रकार के स्लोगन दिए हैं। जिससे लोग जागरूक हों और सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु में कमी आए।"
एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को दूर से काम करने की अनुमति देने के लिए 3 शर्तें बताईं
Elon Musk's spells out 3 conditions for allowing Twitter employees to work remotely
Read @ANI Story | https://t.co/2JJRjAZO9g#Elon #ElonMusk #TwitterBlue pic.twitter.com/5FE757iWRn
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
पीएम ने एक बार सुझाव दिया था कि हमारे (भाजपा) में कम से कम एक अच्छा पार्टी कार्यालय होना चाहिए, जिसे एचएम अमित शाह ने गंभीरता से लिया और अब तक 237 कार्यालय पूरे हो चुके हैं और अधिक कार्यालय निर्माणाधीन हैं: नागालैंड राज्य भाजपा के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय वस्तुतः
PM suggested once that we (BJP) should have at least one good party office, which was taken seriously by HM Amit Shah & so far 237 offices are completed and more offices are under construction: BJP National president JP Nadda at inauguration of Nagaland State BJP Office virtually pic.twitter.com/peuNiojvsv
— ANI (@ANI) November 14, 2022
टी20 विश्व कप जीत के बाद इंग्लैंड को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे
England to receive $US 1.6 million following their T20 World Cup win
Read @ANI Story | https://t.co/9mQKO3qPUH#England #T20Iworldcup2022 #ICC pic.twitter.com/XMgLxzHttH
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
जवाहरलाल नेहरू जयंती: 5 अभिनेता जिन्होंने पहले प्रधान मंत्री को चित्रित किया
Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: 5 Actors who portrayed first Prime Minister
Read @ANI Story |https://t.co/yCuSCthy9c#JawaharlalNehru #jawaharlalnehrujayanti #Entertainment pic.twitter.com/Q3CWdINFMH
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने झिंजियांग, तिब्बत और हांगकांग में चीन की प्रथाओं और मानवाधिकारों के बारे में अधिक व्यापक रूप से चिंता व्यक्त की। ताइवान पर उन्होंने विस्तार से बताया कि हमारी एक चीन नीति नहीं बदली है, अमेरिका किसी भी पक्ष द्वारा यथास्थिति में एकतरफा बदलाव का विरोध करता है: व्हाइट हाउस
US President Joe Biden raised concerns about China's practices in Xinjiang, Tibet & Hong Kong &human rights more broadly. On Taiwan, he laid out in detail that our one China policy has not changed, US opposes any unilateral changes to status quo by either side: The White House
— ANI (@ANI) November 14, 2022
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 512.67 करोड़ रुपये (लगभग) की बैंक धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में नई दिल्ली में मेसर्स अराइज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और प्रमोटर अविनाश जैन को गिरफ्तार किया है: सीबीआई
The Central Bureau of Investigation has arrested Avinash Jain, Managing Director & Promoter of M/s Arise India Limited in New Delhi in an ongoing investigation of a case related to bank fraud of Rs.512.67 crore (approx): CBI pic.twitter.com/4zYb9d4DDI
— ANI (@ANI) November 14, 2022
रुपया 48 पी की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.26 पर बंद हुआ
Rupee depreciates 48 p to close at 81.26 versus dollar
Read @ANI Story | https://t.co/N6HKBKuqxq#Rupee #RupeeVsDollar #RupeeDepreciates pic.twitter.com/4BoPClQXBI
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
दमोह। रायसेन जिले में धर्म परिवर्तित बच्चे मिले थे। बच्चों के पिता ने कई राज खोले। पिता ने कहा कि 2019 में भोपाल में बाल आयोग के कर्मी ले गए थे बच्चों को। जानकारी लेने कई बार गए बाल आयोग के दफ्तर,लेकिन अधिकारियों ने नहीं मिलने दिया। रायसेन में मिले बच्चे हैं दमोह जिले के निवासी हैं।
सरगुज़ा। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर। बाइक सवार युवक व 11 साल के बच्चे की हुई मौत। टक्कर के बाद कार पलटी। ग्रामीणों ने कार में आग लगाने की कोशिश की। अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में रजपुरी कला के पास हादसा हुआ। लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को कराया शांत।
उत्तर प्रदेश: कथित तौर पर समय पर एंबुलेंस न मिलने के चलते एक महिला को परिजनों ने ठेले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया। नरेंद्र देव शर्मा, सीएमओ, जालौन, "घटना की जानकारी की जाएगी। अगर इसमें किसी की लापरवाही है तो कार्रवाई होगी।"
ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत पोषणीयता पर आज फैसला आना था। मामले में 17 नवंबर की तारीख दी गई है। कोर्ट पर अत्यधिक कार्यभार के कारण याचिका की अगली सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख दी गई है: ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी
कोलकाता, पश्चिम बंगाल| डेंगू के मामले कम हो रहे हैं। अगर किसी को बुखार आता है तो उसे डेंगू है या नहीं यह जानने के लिए जांच करानी चाहिए। 21 नवंबर को डेंगू सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई गई है: सीएम ममता बनर्जी
बाली, इंडोनेशिया| 1000 साल पुराना पुरा उलुवातु मंदिर, एक प्रतिष्ठित समुद्र तटीय शिवालय जो एक चट्टान पर बैठता है, जो उलुवातु बाली के सुदूर दक्षिण कोने में स्थित है। यह बाली के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।
2018 में एक व्यक्ति के लापता होने का मामला दर्ज़ किया गया था... मामले में पाया गया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 4 साल पहले ही अपने पति की हत्या कर दी थी और उसे घर में ही दफना दिया। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है: दीक्षा शर्मा, एसपी क्राइम, गाजियाबाद
ग्वालियर। हॉस्पिटल की छत से गिरकर मजदूर की मौत। छत की दीवारों पर पुताई कर रहा था मजदूर। आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने किया चक्का जाम। मृतक की बॉडी रखकर प्रदर्शन जारी है। पुलिस मौके पर पहुंची। इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी की घटना।
ग्वालियर| केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है। खाद संकट पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी में और देश में पर्याप्त मात्रा में है खाद, पिछले चार वर्ष में अनेक बार दाम बढ़े हैं। लेकिन सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई है। किसानों पर बोझा नहीं आने दिया। आज भी हम इंपोर्ट पर निर्भर करते हैं। लेकिन जितनी आवश्यकता है, उतना इंपोर्ट करके रखा हुआ है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ईडी ने बीओआई से जुड़े एक बैंक धोखाधड़ी मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत 7 आरोपी व्यक्तियों/संस्थाओं नामत: राज कुमार गुप्ता और अन्य के खिलाफ पीसी दायर की है। कोर्ट ने 7 नवंबर को इसका संज्ञान लिया है। इससे पहले आरोपियों की 20.21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी: ईडी
नेताजी(मुलायम सिंह यादव) की कमी हमेशा रहेगी। उन्होंने न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है जो सिद्धांत समाजवादियों को नेताजी ने दिए हैं, मैनपुरी की जनता उस बात को समझती है कि ये उनके सिद्धांतों का ही चुनाव है: मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री युवा पेशेवर कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर काम करने के लिए निजी क्षेत्र से 75 पेशेवरों को प्रशिक्षित करने और भर्ती करने के लिए असम सरकार और आईआईएम बैंगलोर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। असम के मुख्यमंत्री एचबी सरमा ने कहा कि हम अपनी विकास यात्रा में मदद के लिए निजी क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए रास्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और 1-2 दिन में उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी। चुनाव संचालन समिति के बारे में चर्चा हुई है जिसमें हमारे 2 प्रभारी है। इन्हें जिलास्तर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाने को कहा है: भानुप्रतापपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल,रायपुर
इस पर 2016 से कार्रवाई चल रही है और 2016 में ही इनको नोटिस भेजा गया था जिसके बाद भी यह निर्माण करते रहे। हमने इनके परिसर को भी सील किया था। यह लोग हमारे ध्वस्तिकरण के आदेश के ख़िलाफ़ कमिश्नर से लेकर उच्च न्यायालय तक गए थे जहां इनकी याचिका खारिज हुई है:LDA अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) नजूल की जमीन पर बने बहुमंजिला यजदान भवन गिराएगा। LDA अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया,"RERA और प्राधिकरण से नक्शा पास होना दोनों अलग कार्रवई हैं। इन्होंने प्राधिकरण में नक्शा दाखिल किया था लेकिन इन्होंने बिना नक्शा पास हुए निर्माण करना शुरू कर दिया।"
मुंबई: NCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिवसेना (उद्धव गुट), NCP और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला।
विगत 2.5 वर्षों से देश और दुनिया करोना महामारी का सामना कर रही है। करोना में पूरी दुनिया त्रस्त हो गई थी अकेले कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ी थी और अन्नदाता किसानों ने उस विपत्ति के समय दुनिया को निराश नहीं होने दिया, लगातार हमारे किसान मेहनत करते रहे: राज्य के CM योगी आदित्यनाथ
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशियाई शहर बाली पहुंच गए हैं। शी इसके बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने वाले हैं। जी20 मंगलवार को आधिकारिक रूप से शुरू होगा।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अस्थिरता और वैश्विक महंगाई का मुद्दा उठाएंगे। वे इसके लिए समन्वित वैश्विक कार्रवाई के लिए सभी साथी नेताओं से चर्चा भी करेंगे। सुनक रूस के गैस आवंटन पर रोक का मामला भी बैठक में रखेंगे।
ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने सहित तीन मांगों से संबंधित भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के मुकदमे की सुनवाई आज होगी। वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट आज तय करेगी कि यह मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं है।
तुर्की के इस्तांबुल में 13 नवंबर को हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई। 81 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हमले में 3 लोग शामिल थे। इनमें से एक महिला और दो युवक थे।
गुजरात मोरबी हादसे के कारणों की जांच को लेकर जनहित याचिका पर SC में सोमवार को सुनवाई होगी। याचिका में मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में पुराने पुल या ऐतिहासिक धरोहरों में जुटने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए नियम बनाए जाने चाहिए।
इंडोनेशिया के बाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लोगों से मिले। पीएम 17 को शिरकत करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met people as he received a warm welcome in Bali, Indonesia. PM will attend the 17th #G20Summit in Bali.
(Source: DD) pic.twitter.com/Vaq1SI4Qcn
— ANI (@ANI) November 14, 2022
केशकाल। दो बाइक आपस में टकराई। एक की मौत। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार। मृतक राजमल पांडे बरकाई का था निवासी। मौके पर पहुंची फरसगांव पुलिस
फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी पुलिस। फ़रसगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत रांधना मार्ग की घटना
जांजगीर। 1 लाख 30 हजार की चोरी की कोशिश। स्कार्पियो का कांच को तोड़कर की गई चोरी की कोशिश। बाइक सवार 4 बदमाशों ने की कोशिश। बर्तन दुकान के पास सामान लेने उतरा था ड्राइवर
भागते हुए CCTV में कैद हुए बाइक सवार बदमाश। जांजगीर के लिंक रोड का मामला
कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है। ये हमेशा आरोप लगाते रहते हैं। कोविड के वक्त एक कमेटी बनाई गई थी, जिसकी स्वीकृति से दवाई ली गई। उस पर और कोई तथ्य नहीं हैं: GMC द्वारा दवाइयों की खरीदारी पर CAG की रिपोर्ट को लेकर गोवा स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की मांग पर गोवा CM प्रमोद सावंत, पणजी
मध्य प्रदेश: इंदौर में होर्डिंग लगाकर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। अनिल पाटीदार, एडीसीपी, ट्रैफिक ने कहा, "हमने हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग प्रकार के स्लोगन दिए हैं। जिससे लोग जागरूक हों और सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु में कमी आए।"
एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को दूर से काम करने की अनुमति देने के लिए 3 शर्तें बताईं
Elon Musk's spells out 3 conditions for allowing Twitter employees to work remotely
Read @ANI Story | https://t.co/2JJRjAZO9g#Elon #ElonMusk #TwitterBlue pic.twitter.com/5FE757iWRn
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
पीएम ने एक बार सुझाव दिया था कि हमारे (भाजपा) में कम से कम एक अच्छा पार्टी कार्यालय होना चाहिए, जिसे एचएम अमित शाह ने गंभीरता से लिया और अब तक 237 कार्यालय पूरे हो चुके हैं और अधिक कार्यालय निर्माणाधीन हैं: नागालैंड राज्य भाजपा के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय वस्तुतः
PM suggested once that we (BJP) should have at least one good party office, which was taken seriously by HM Amit Shah & so far 237 offices are completed and more offices are under construction: BJP National president JP Nadda at inauguration of Nagaland State BJP Office virtually pic.twitter.com/peuNiojvsv
— ANI (@ANI) November 14, 2022
टी20 विश्व कप जीत के बाद इंग्लैंड को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे
England to receive $US 1.6 million following their T20 World Cup win
Read @ANI Story | https://t.co/9mQKO3qPUH#England #T20Iworldcup2022 #ICC pic.twitter.com/XMgLxzHttH
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
जवाहरलाल नेहरू जयंती: 5 अभिनेता जिन्होंने पहले प्रधान मंत्री को चित्रित किया
Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: 5 Actors who portrayed first Prime Minister
Read @ANI Story |https://t.co/yCuSCthy9c#JawaharlalNehru #jawaharlalnehrujayanti #Entertainment pic.twitter.com/Q3CWdINFMH
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने झिंजियांग, तिब्बत और हांगकांग में चीन की प्रथाओं और मानवाधिकारों के बारे में अधिक व्यापक रूप से चिंता व्यक्त की। ताइवान पर उन्होंने विस्तार से बताया कि हमारी एक चीन नीति नहीं बदली है, अमेरिका किसी भी पक्ष द्वारा यथास्थिति में एकतरफा बदलाव का विरोध करता है: व्हाइट हाउस
US President Joe Biden raised concerns about China's practices in Xinjiang, Tibet & Hong Kong &human rights more broadly. On Taiwan, he laid out in detail that our one China policy has not changed, US opposes any unilateral changes to status quo by either side: The White House
— ANI (@ANI) November 14, 2022
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 512.67 करोड़ रुपये (लगभग) की बैंक धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में नई दिल्ली में मेसर्स अराइज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और प्रमोटर अविनाश जैन को गिरफ्तार किया है: सीबीआई
The Central Bureau of Investigation has arrested Avinash Jain, Managing Director & Promoter of M/s Arise India Limited in New Delhi in an ongoing investigation of a case related to bank fraud of Rs.512.67 crore (approx): CBI pic.twitter.com/4zYb9d4DDI
— ANI (@ANI) November 14, 2022
रुपया 48 पी की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.26 पर बंद हुआ
Rupee depreciates 48 p to close at 81.26 versus dollar
Read @ANI Story | https://t.co/N6HKBKuqxq#Rupee #RupeeVsDollar #RupeeDepreciates pic.twitter.com/4BoPClQXBI
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
दमोह। रायसेन जिले में धर्म परिवर्तित बच्चे मिले थे। बच्चों के पिता ने कई राज खोले। पिता ने कहा कि 2019 में भोपाल में बाल आयोग के कर्मी ले गए थे बच्चों को। जानकारी लेने कई बार गए बाल आयोग के दफ्तर,लेकिन अधिकारियों ने नहीं मिलने दिया। रायसेन में मिले बच्चे हैं दमोह जिले के निवासी हैं।
सरगुज़ा। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर। बाइक सवार युवक व 11 साल के बच्चे की हुई मौत। टक्कर के बाद कार पलटी। ग्रामीणों ने कार में आग लगाने की कोशिश की। अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में रजपुरी कला के पास हादसा हुआ। लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को कराया शांत।
उत्तर प्रदेश: कथित तौर पर समय पर एंबुलेंस न मिलने के चलते एक महिला को परिजनों ने ठेले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया। नरेंद्र देव शर्मा, सीएमओ, जालौन, "घटना की जानकारी की जाएगी। अगर इसमें किसी की लापरवाही है तो कार्रवाई होगी।"
ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत पोषणीयता पर आज फैसला आना था। मामले में 17 नवंबर की तारीख दी गई है। कोर्ट पर अत्यधिक कार्यभार के कारण याचिका की अगली सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख दी गई है: ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी
कोलकाता, पश्चिम बंगाल| डेंगू के मामले कम हो रहे हैं। अगर किसी को बुखार आता है तो उसे डेंगू है या नहीं यह जानने के लिए जांच करानी चाहिए। 21 नवंबर को डेंगू सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई गई है: सीएम ममता बनर्जी
बाली, इंडोनेशिया| 1000 साल पुराना पुरा उलुवातु मंदिर, एक प्रतिष्ठित समुद्र तटीय शिवालय जो एक चट्टान पर बैठता है, जो उलुवातु बाली के सुदूर दक्षिण कोने में स्थित है। यह बाली के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।
2018 में एक व्यक्ति के लापता होने का मामला दर्ज़ किया गया था... मामले में पाया गया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 4 साल पहले ही अपने पति की हत्या कर दी थी और उसे घर में ही दफना दिया। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है: दीक्षा शर्मा, एसपी क्राइम, गाजियाबाद
ग्वालियर। हॉस्पिटल की छत से गिरकर मजदूर की मौत। छत की दीवारों पर पुताई कर रहा था मजदूर। आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने किया चक्का जाम। मृतक की बॉडी रखकर प्रदर्शन जारी है। पुलिस मौके पर पहुंची। इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी की घटना।
ग्वालियर| केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है। खाद संकट पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी में और देश में पर्याप्त मात्रा में है खाद, पिछले चार वर्ष में अनेक बार दाम बढ़े हैं। लेकिन सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई है। किसानों पर बोझा नहीं आने दिया। आज भी हम इंपोर्ट पर निर्भर करते हैं। लेकिन जितनी आवश्यकता है, उतना इंपोर्ट करके रखा हुआ है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ईडी ने बीओआई से जुड़े एक बैंक धोखाधड़ी मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत 7 आरोपी व्यक्तियों/संस्थाओं नामत: राज कुमार गुप्ता और अन्य के खिलाफ पीसी दायर की है। कोर्ट ने 7 नवंबर को इसका संज्ञान लिया है। इससे पहले आरोपियों की 20.21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी: ईडी
नेताजी(मुलायम सिंह यादव) की कमी हमेशा रहेगी। उन्होंने न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है जो सिद्धांत समाजवादियों को नेताजी ने दिए हैं, मैनपुरी की जनता उस बात को समझती है कि ये उनके सिद्धांतों का ही चुनाव है: मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री युवा पेशेवर कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर काम करने के लिए निजी क्षेत्र से 75 पेशेवरों को प्रशिक्षित करने और भर्ती करने के लिए असम सरकार और आईआईएम बैंगलोर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। असम के मुख्यमंत्री एचबी सरमा ने कहा कि हम अपनी विकास यात्रा में मदद के लिए निजी क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए रास्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और 1-2 दिन में उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी। चुनाव संचालन समिति के बारे में चर्चा हुई है जिसमें हमारे 2 प्रभारी है। इन्हें जिलास्तर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाने को कहा है: भानुप्रतापपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल,रायपुर
इस पर 2016 से कार्रवाई चल रही है और 2016 में ही इनको नोटिस भेजा गया था जिसके बाद भी यह निर्माण करते रहे। हमने इनके परिसर को भी सील किया था। यह लोग हमारे ध्वस्तिकरण के आदेश के ख़िलाफ़ कमिश्नर से लेकर उच्च न्यायालय तक गए थे जहां इनकी याचिका खारिज हुई है:LDA अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) नजूल की जमीन पर बने बहुमंजिला यजदान भवन गिराएगा। LDA अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया,"RERA और प्राधिकरण से नक्शा पास होना दोनों अलग कार्रवई हैं। इन्होंने प्राधिकरण में नक्शा दाखिल किया था लेकिन इन्होंने बिना नक्शा पास हुए निर्माण करना शुरू कर दिया।"
मुंबई: NCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिवसेना (उद्धव गुट), NCP और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला।
विगत 2.5 वर्षों से देश और दुनिया करोना महामारी का सामना कर रही है। करोना में पूरी दुनिया त्रस्त हो गई थी अकेले कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ी थी और अन्नदाता किसानों ने उस विपत्ति के समय दुनिया को निराश नहीं होने दिया, लगातार हमारे किसान मेहनत करते रहे: राज्य के CM योगी आदित्यनाथ
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशियाई शहर बाली पहुंच गए हैं। शी इसके बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने वाले हैं। जी20 मंगलवार को आधिकारिक रूप से शुरू होगा।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अस्थिरता और वैश्विक महंगाई का मुद्दा उठाएंगे। वे इसके लिए समन्वित वैश्विक कार्रवाई के लिए सभी साथी नेताओं से चर्चा भी करेंगे। सुनक रूस के गैस आवंटन पर रोक का मामला भी बैठक में रखेंगे।
ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने सहित तीन मांगों से संबंधित भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के मुकदमे की सुनवाई आज होगी। वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट आज तय करेगी कि यह मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं है।
तुर्की के इस्तांबुल में 13 नवंबर को हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई। 81 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हमले में 3 लोग शामिल थे। इनमें से एक महिला और दो युवक थे।
गुजरात मोरबी हादसे के कारणों की जांच को लेकर जनहित याचिका पर SC में सोमवार को सुनवाई होगी। याचिका में मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में पुराने पुल या ऐतिहासिक धरोहरों में जुटने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए नियम बनाए जाने चाहिए।