प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील, युवाओं से किया विशेष आग्रह, पोलिंग बूथ पर सुबह से उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील, युवाओं से किया विशेष आग्रह, पोलिंग बूथ पर सुबह से उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील, युवाओं से किया विशेष आग्रह, पोलिंग बूथ पर सुबह से उमड़ी भारी भीड़
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: April 11, 2019 3:39 am IST

नई दिल्ली । लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत हो गई है। प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे शुरू हुआ । प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने मतादाताओं से अपील की है। मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा कि आज से शुरू हुए मतदान में उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं, जिनके निर्वाचन क्षेत्र में, पहले चरण में आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान कर रहे हैं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। इसके पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी देश के मतदाताओं से भारी मतदान की अपील की थी।

ये भी पढ़ें- 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग शुरु, प्रथम चरण के मतदान के लिए 1279 प्रत्याशी मैदान में

सात चरणों में होने जा रहे आम चुनावों के इस प्रथम चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों का फैसला मतदाता कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ नजर आई, जम्मू – कश्मीर सहित देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान के दौरान गजब का उत्साह नजरआ रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें-मतदान से पहले हथियार सहित 4 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने

आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल की दो, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, सिक्किम-त्रिपुरा की एक-एक, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>PM Narendra Modi: <a href=”https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#LokSabhaElections2019</a> commence today. I call upon all those whose constituencies are voting in the first phase today to turn out in record numbers and exercise their franchise. I specially urge young and first-time voters to vote in large numbers. (file pic) <a href=”https://t.co/WOygrZjQLe”>pic.twitter.com/WOygrZjQLe</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1116155597748154368?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 11, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>


लेखक के बारे में