प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन पटनायक से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन पटनायक से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 04:44 PM IST

भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री ने पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता को कुछ दिन आराम करना चाहिए।

विपक्ष के नेता के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्पताल में भर्ती नवीन पटनायक से आज बात की। प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’’

पटनायक को रविवार शाम निर्जलीकरण की शिकायत के बाद ‘एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर’ में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बीजद प्रमुख के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष