IBC24VandeBharat: राम मंदिर के शिखर पर 21 फुट का ध्वज फहराएंगे PM मोदी, इस दिन फिर जगमग हो उठेगी अयोध्या, जानें कौन-कौन होगा शामिल

Flag of Dharma on Ram mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान में से एक थे। अब 25 नवंबर 2025 को राम मंदिर की शिखर पर धर्म ध्वजा लहराएगी.. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर अयोध्या पहुंचेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 11:53 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 11:53 PM IST

IBC24VandeBharat

HIGHLIGHTS
  • CM योगी आदित्यनाथ ने की रामलला की पूजा..
  • CM योगी ने देखी कार्यक्रम की तैयारी ..
  • 25 नवंबर को ध्वजारोहण में आएंगे PM मोदी..

अयोध्या: IBC24VandeBharat, राम लला की अयोध्या नगरी एक बार फिर सजने वाली है.. 25 नवंबर को राम मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजा फहराएंगे.. जिसके तैयारी शुरू हो चुकी है.. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान में से एक थे। अब 25 नवंबर 2025 को राम मंदिर की शिखर पर धर्म ध्वजा लहराएगी.. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर अयोध्या पहुंचेंगे।

इस ध्वजारोहण समारोह की तैयारी जोरों पर हैं.. इसी तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचे.. योगी ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किया.. फिर राम मंदिर पहुंचे.. और रामलला का आशीर्वाद लिया.. रामलला की आरती उतारी..

सीएम योगी ने देखी ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां

Flag of Dharma on Ram mandir, रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 घंटे तक एक-एक पाइंट पर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां देखी और अधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों और अफसरों के साथ मीटिंग भी की। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहरा कर ट्रायल भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी कई बार इसका ट्रायल होगा।

IBC24VandeBharat, अब आपको बताते हैं कि इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के क्या मायने हैं और इसमें क्या क्या होगा। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर 21 फुट का भगवा झंडा फहराएंगे..यह आयोजन आधिकारिक तौर पर राम मंदिर के मुख्य निर्माण के पूरा होने का प्रतीक है..प्रधानमंत्री के अलावा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, CM योगी आदित्यनाथ समेत हजारों संत और कई अतिथि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे..यह समारोह विवाह पंचमी के शुभ दिन के साथ मेल खाता है..जो भगवान राम और देवी सीता के विवाह का पारंपरिक पवित्र दिन है..इस भव्य आयोजन पर फिर से एक बार अयोध्या नगरी जगमगा उठेगी..

इन्हे भी पढ़ें: