नया वर्ष और क्रिसमस में कार्यक्रम के लिए पहले लेनी होगी परमिशन, प्रशासन ने जारी किए निर्देश
नोएडा में क्रिसमस व नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति जरूरी Prior permission required to hold Christmas and New Year events in Noida
Prior permission Christmas and New Year events: नोएडा, 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने क्रिसमस पर्व और नववर्ष पर मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति लेना जरूरी कर दिया है। यदि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो आयोजकों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
read more: आज होगा फैसला… हार्दिक पंड्या को मिलेगी टीम की कप्तानी? राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर कितना खतरा?
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात को नए वर्ष के स्वागत के लिये आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस संबंधी नियमों का भी पालन करना होगा।
read more: हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच’’
चौहान ने कहा कि यदि कहीं पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन होता पाया जाता है तो कार्यक्रम को रोकने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



