Home » Country » Prisoners Suffering to Aids: 15 inmates of Haridwar district jail found suffering from AIDS
Prisoners Suffering to Aids: बिना किसी से संबंध बनाए जेल के 15 कैदियों को हो गया एड्स, प्रशासनिक अमले में हड़कंप, जानिए कैसे गंभीर बीमारी की जद में आए कैदी
Prisoners Suffering to Aids: बिना किसी से संबंध बनाए जेल के 15 कैदियों को हो गया एड्स, प्रशासनिक अमले में हड़कंप, जानिए कैसे गंभीर बीमारी की जद में आए कैदी
Publish Date - April 10, 2025 / 12:07 AM IST,
Updated On - April 10, 2025 / 10:03 AM IST
Prisoners Suffering to Aids: बिना किसी से संबंध बनाए जेल के 15 कैदियों को हो गया एड्स / Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी HIV संक्रमित
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुआ खुलासा
संक्रमित कैदियों के लिए अलग बैरक बनाकर उपचार की व्यवस्था की गई
हरिद्वार: Prisoners Suffering to Aids हरिद्वार जिला कारागार में बंद 15 कैदी एचआईवी यानी एड्स से पीड़ित पाए गए हैं, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि कैदियों के एड्स पीड़ित होने का पता उस वक्त लगा जब जिला कारागार में सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
Prisoners Suffering to Aids उन्होंने बताया कि 15 कैदियों की जांच रिपोर्ट में एड्स से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद जिला कारागार में उनके लिए अलग से एक बैरक बनाया गया है और वहीं उनका उपचार हो रहा है। आर्य ने बताया कि इस समय हरिद्वार जिला कारागार में 1100 बंदी हैं। इससे पूर्व भी जिला कारागार में एड्स पीड़ित मरीज मिल चुके हैं।