इजराइल में हमास हमले की अनदेखी कर रहे हैं प्रियंका, कांग्रेस : जावड़ेकर

इजराइल में हमास हमले की अनदेखी कर रहे हैं प्रियंका, कांग्रेस : जावड़ेकर

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 06:35 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 06:35 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा की संसद में फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आलोचना की।

प्रियंका द्वारा संसद में “फलस्तीन” लिखा हुआ बैग लेकर जाने के एक दिन बाद जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने कभी इजराइली क्षेत्र में हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले की निंदा नहीं की। उन्होंने कहा कि इस हमले के कारण युद्ध छिड़ गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रियंका का कृत्य कांग्रेस के दोहरे चरित्र और तुष्टीकरण की राजनीति को दर्शाता है।

जावड़ेकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रियंका गांधी फलस्तीन का बैग लेकर आती हैं, लेकिन उन्होंने और कांग्रेस ने हमास के आतंकी हमले की कभी निंदा नहीं की, जिससे युद्ध शुरू हुआ। यह कांग्रेस की कपटपूर्ण और तुष्टीकरण की राजनीति है।”

कांग्रेस महासचिव गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।

गांधी को एक हैंडबैग ले जाते हुए देखा गया, जिस पर “फलस्तीन” शब्द और फलस्तीनी प्रतीक चिन्ह अंकित थे, जिसमें एक तरबूज भी शामिल था – जिसे फलस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।

इजराइल-हमास युद्ध तब शुरू हुआ, जब संगठन ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर बड़े पैमाने पर हमला किया।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप