Priyanka Gandhi Latest News: राहुल के खुलासे के बाद चुनाव आयोग पर प्रियंका गांधी का तीखा हमला, दिया टीचर वाला ये उदाहरण, कहा- नाक के नीचे इतना बड़ा खेल…

राहुल के खुलासे के बाद चुनाव आयोग पर प्रियंका गांधी का तीखा हमला, दिया टीचर वाला ये उदाहरण, Priyanka Gandhi Latest News: Priyanka Gandhi's sharp attack on Election Commission

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 12:25 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 03:06 PM IST

Priyanka Gandhi Latest News. Photo Credit: X Handle

नई दिल्लीः Priyanka Gandhi Latest News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक और वीडियो जारी किया है। राहुल गांधी के इस खुलासे को लेकर उनकी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को संसद भवन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने वोट चोरी पर बड़ा खुलासा किया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, इस मामले में जांच करने के बजाए, वो हलफनामा मांग रहा है। हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार ही नहीं है। इस पूरे केस में BJP और चुनाव आयोग की तरफ से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे एक बात साफ है कि गड़बड़ी है। BJP की सरकार विपक्ष पर ED, CBI लगाकर तमाम जांच कर रही है तो यहां नाक के नीचे हुए पूरे कांड की जांच क्यों नहीं हो रही?

Read More : Rakhi Shubh Muhurat 2025: रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, फिर भी राखी बांधने के लिए मिलेगा इतना बस समय, यहां जानें शुभ मुहूर्त 

‘एक दिन जवाब देना होगा’

प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘यह हमारे देश का लोकतंत्र है। यह कोई मजाक नहीं है। यह किसी पार्टी का मामला नहीं है। अगर उन्होंने इसकी जांच नहीं की है, तो वे इसे बकवास नहीं कह सकते। उनकी (चुनाव आयोग) जिम्मेदारी ज्यादा बड़ी है। अगर उन्हें लगता है कि उनकी जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा के प्रति है, तो उन्हें इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है क्योंकि जैसा कि मेरे भाई ने कहा था, एक दिन ऐसा आएगा जब दूसरे लोग सत्ता में होंगे और फिर जिन लोगों ने हमारे लोकतंत्र को पूरी तरह से बर्बाद करने में सांठगांठ की है, उन्हें इसका जवाब देना होगा।’

वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी- राहुल गांधी

Priyanka Gandhi Latest News: शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि Vote Chori सिर्फ़ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें – वक़्त बदलेगा, सज़ा ज़रूर मिलेगी। राहुल ने 8 मिनट के इस वीडियो में राहुल ने कहा कि राहुल ने कहा कि जब वे छोटे थे, 1980 में, वे अपनी बहन प्रियंका के साथ रात में बाहर जाकर प्रचार के लिए पोस्टर चिपकाते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनावों को समझता हूं और पिछले 20 साल से खुद चुनाव लड़ रहा हूं। मतदान कैसे होता है, मतदान केंद्रों का प्रबंधन कैसे होता है, मतदाता सूची, फॉर्म 17, मैं ये सब समझता हूं। कुछ समय पहले हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है। चुनाव नतीजे माहौल के उलट होते हैं। मुझे याद है उत्तराखंड में हम चुनाव हार गए थे। मैंने उम्मीदवार से कहा कि जाकर पता करो कि हमें कितने वोट मिले, जहां एक रोड शो हुआ था। हजारों लोग रोड शो में आए थे, लेकिन किसी ने भी मतदान केंद्रों पर वोट नहीं डाला। यह नामुमकिन था, ऐसा हो ही नहीं सकता। फिर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नतीजे आए और हमें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है।


Read More : Rahul Gandhi Latest Video: ‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी ने जारी किया एक और वीडियो, चुनाव आयोग पर फिर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी 

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच जादू से नए मतदाता उभरे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के बारे में भी बात की, जहां पार्टी ने 2018 में जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि बाद में कांग्रेस की सरकार छीन ली गई। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा शासन के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर दिखी, लेकिन 2023 में हमें केवल 65 सीटें मिलीं। यह असंभव है। फिर महाराष्ट्र आया और हमें पहली बार इसका प्रमाण मिला। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच जादू से नए मतदाता उभरे। इन नए मतदाताओं ने जहां भी वोट दिया, उनका वोट भाजपा को गया। उन्होंने कहा कि जब हमें संदेह हुआ तो हमने अपने गठबंधन सहयोगी नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी। उन्होंने न तो हमें मतदाता सूची दी और न ही वीडियो रिकॉर्डिंग, जिससे संदेह पैदा हुआ। इससे हमारे मन में यह सवाल उठा कि क्या चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है। क्या चुनाव आयोग चुनाव चुराने में लिप्त है? हमने एक टीम बनाई और उन्हें सच्चाई का पता लगाने को कहा।