इनामी कुख्यात दस्यु केशव और पुलिस के बीच डांग इलाके में मुठभेड़

इनामी कुख्यात दस्यु केशव और पुलिस के बीच डांग इलाके में मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

धौलपुर (राजस्थान), 28 दिसंबर (भाषा) जिले के सदर थाना इलाके में पगुली के पास बन रहे बिजली स्टेशन पर मजदूर तथा ठेकेदार से अवैध वसूली के लिए आये कुख्यात इनामी दस्यु केशव गुर्जर और पुलिस के बीच में बीती रात मुठभेड़ हुई, हालांकि पुलिस को उसे पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने रविवार को बताया कि बाडी सदर थाना इलाके में पगुली के पास दस्यु केशव की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। पुलिस की कई टीमें डांग इलाके में गुर्जर की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान में जुटी हैं।

गुर्जर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकैती सहित अन्य संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन मामले दर्ज हैं। वह राज्य के शीर्ष दस कुख्यात अपराधियों में से एक है।

भाषा सं कुंज अर्पणा

अर्पणा