श्रीनगर। छात्रों को पढ़ाने के दौरान शहीद भगत सिंह को ‘आतंकी’ बताने वाले जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जब तक जांच कमेटी उनके खिलाफ कोई फैसला नहीं ले लेती हैं, तब तक वे कक्षाएं नहीं ले सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जब एम ताजुद्दीन जब क्लास में लेक्चर दे रहे थे, तब उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह ‘हीरो’ नहीं बल्कि एक ‘आतंकी’ है। इसके बाद वहां मौजूद छात्रों ने इस बात पर आपत्ति जताई। छात्रों ने प्रोफेसर पर राष्ट्रवादी भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, प्रोफेसर ताजुद्दीन ने अपने बयान पर मांगी और कहा कि ‘मैं खुद भगत सिंह को एक क्रांतिकारी मानता हूं। वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी’। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे लेक्चर को गलत तरीके से पेश किया गया है। मेरे बोले गए शब्दों की गलत व्याख्या की गई है’।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को बड़ा झटका, जीडीपी में आई गिरावट, 8.2 प्रतिशत से घटकर 7.1 फीसदी पर पहुंची
प्रोफ़ेसर ताजुद्दीन ने कहा कि वे क्लास में वह रूस के क्रांतिकारी लेनिन के बारे में पढ़ा रहे थे, जिसके प्रसंग में कहा था कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा हो तो उसे ‘आतकंवाद’ कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा भगत सिंह को आतंकवादी कहना कतई नहीं था। मैं उनका सम्मान करता हूं, जितना हर भारतीय करता है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो माफी मांगता हूं। प्रोफ़ेसर ने कहा कि मैंने 2 घंटे का लेक्चर दिया, जिसमें किसी ने 25 सेकंड का वीडियो लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।