जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के दो आकाओं की संपत्तियां कुर्क

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के दो आकाओं की संपत्तियां कुर्क

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 08:43 PM IST

श्रीनगर, 25 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी आकाओं की लाखों रुपये की संपत्ति मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद कुर्क की गई संपत्तियों में तीन कनाल और 12 मरला भूमि शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि ये संपत्तियां ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की हैं, जो कुपवाड़ा के निवासी हैं और फिलहाल पाकिस्तान से बाहर रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि 2011 में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान इनकी पहचान दो भगोड़ों की संपत्तियों के रूप में की गई थी।

भाषा प्रशांत माधव

माधव