संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला: केजरीवाल और अन्य के खिलाफ एफएसएल रिपोर्ट दाखिल

संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला: केजरीवाल और अन्य के खिलाफ एफएसएल रिपोर्ट दाखिल

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 09:40 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में सोमवार को अपनी रिपोर्ट दाखिल की।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने कहा, “एफएसएल की ओर से रिपोर्ट दायर की गई है जिसमें कहा गया कि एफएसएल परिणाम एक अगस्त को एकत्र किया गया था।”

जांच अधिकारी (आईओ) ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट की प्रति नहीं मिली है, जो आरोपपत्र तैयार करने के लिए आवश्यक थी, जिसके बाद अदालत ने एक सप्ताह के भीतर उन्हें रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

अदालत ने मामले की अगली सुनावई की तारीख 27 अगस्त तय की है।

अदालत ने दिल्ली पुलिस को केजरीवाल और अन्य के खिलाफ दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के प्रावधान के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का 11 मार्च को निर्देश दिया था।

वर्ष 2019 में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल, तत्कालीन मटियाला विधायक गुलाब सिंह (आप) और तत्कालीन द्वारका ए वार्ड पार्षद नितिका शर्मा ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ‘‘बड़े आकार के होर्डिंग्स लगाकर जानबूझकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया था।’’

भाषा प्रीति संतोष

संतोष