रंगिया (असम), पांच नवंबर (भाषा) असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया शहर में लगी भीषण आग में कई मकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारी के मुताबिक रंगिया शहर में बृहस्पतिवार रात को दीपावली उत्सव के दौरान मृत्युंजय शिव मंदिर के नजदीक लगी आग की चपेट में कई मकान, दुकानें और गोदाम जल कर खाक हो गए।
अधिकारी के मुताबिक दमकल विभाग की आठ गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
भाषा रवि कांत शाहिद
शाहिद