Big Sex Racket in Restaurant: कंडोम के पैकेट के साथ इस हाल में मिली लड़किया.. रेस्टोरेंट के कमरे में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल
इन मामले में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें एक युवक सीवान जिले के महाराजगंज थाना के पटेढ़ा गांव का व दूसरा सारण जिले के एकमा थाना के परसागढ़ का रहने वाला है।
Prostitute girls arrested with condoms
गोपालगंज: देशभर के अलग-अलग राज्यों में अंतराज्यीय सेक्स रैकेट का कला खेल जारी हैं। हर दिन पुलिस छापेमारी कर रही हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं। (Prostitute girls arrested with condoms) ताजा मामला बिहार का हैं। यहाँ पुलिस ने औचक छापेमारी की है।
Big Sex Racket in Golpalganj Restaurant
अलग-अलग कमरों में मिले सभी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बिहार के गोपालगंज जिले के जनता बाजार थाना में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट में छापेमारी की। पुलिस ने रेस्टोरेंट के अलग-अलग कमरों से दो युवकों को अलग -अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है।
इन मामले में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें एक युवक सीवान जिले के महाराजगंज थाना के पटेढ़ा गांव का व दूसरा सारण जिले के एकमा थाना के परसागढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। (Prostitute girls arrested with condoms) रेस्टोरेंट के कमरे से बरामद दोनों लड़कियों में से एक नाबालिग है। दोनों लड़कियां सीवान जिले की बतायी गयी हैं।

Facebook



