girl trapped in sex racket goes viralgirl trapped in sex racket goes viral
Girl trapped in sex racket goes viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की ने दावा किया है कि जब वह दस साल की थी तब उसे बेच दिया गया था। लड़की ने वीडियो में बोला कि उसे राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में देह व्यापार के लिए भेजा गया। वीडियो बनाने वाली लड़की राजस्थान के भीलवाड़ा की बताई जा रही है। लड़की ने वीडियो में बताया कि उसने अपना शरीर बेचकर दलालों को करोड़ों रुपए कमा कर दिए।
इस वीडियो में लड़की ने कहा ‘मैं अब थक गई हूं, टूट चुकी हूं। जब मैं 11 साल की थी तब मुझे धंधे पर लगा दिया गया। उसके बाद मुझसे टोंक के पोलाड़ा में 8-9 साल तक धंधा कराया गया। उसके बाद मुझे कई राज्यों में भेजा गया। मुझे किशन (दलाल) ने खरीदा था। किशन ने मुझे 20 लाख रुपए में खरीदा था, वह मुझसे 8-9 साल तक धंधा करवाता रहा।’
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में लड़की ने दावा किया कि उसे 11 साल की उम्र में ही धंधे पर लगा दिया गया। लड़की ने बोला, ‘देह व्यापार करके उसने करोड़ों रुपए कमा कर दलालों को दिए। अब मैं अत्याचारों से थक चुकी हूं। उनके डर से मैं छुपकर बैठी हूं। मुझे इंसाफ दिलाओ।’
लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भीलवाड़ा के एसपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की ने जो आरोप लगाए हैं उसे लेकर जांच शुरू की जा चुकी है। लड़की का बयान दर्ज कराया गया है और उसका मेडिकल जांच भी हो गया है।
read more: एक आदिवासी नेता समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची अफरा तफरी