तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (भाषा) केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वह शबरिमला स्वर्ण चोरी मामले में देवस्वओम मंत्री वी. एन. वासवन के इस्तीफे की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखेगा, हालांकि वह सदन की कार्यवाही में सहयोग करेगा।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के तहत यूडीएफ के दो विधायक, नजीब कंथापुरम और सी. आर. महेश सदन के बाहर ‘सत्याग्रह’ पर बैठेंगे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि चूंकि मामले की जांच केरल उच्च न्यायालय की निगरानी में हो रही है, इसलिए यूडीएफ का यह आंदोलन सदन के बजाय अदालत के खिलाफ माना जा सकता है।
इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक कंथापुरम तथा कांग्रेस के विधायक महेश के सत्याग्रह में उनके साथ शामिल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, इस मुद्दे पर विपक्ष ने 22 जनवरी को विधानसभा में हंगामा किया था, जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर 23 जनवरी को होने वाली बैठक रद्द कर दी थी।
शबरिमला सोना चोरी मामला मंदिर में द्वारपालक (रक्षक देवता) की मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार की चौखट से कथित रूप से सोना चोरी से संबंधित है।
विशेष जांच दल (एसआईटी) अब तक इस मामले में बेंगलुरु के कारोबारी और मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड के दो पूर्व अध्यक्षों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव