पीएसएलवी-सी51 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण, 19 उपग्रहों को लेकर भरी उड़ान

पीएसएलवी-सी51 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण, 19 उपग्रहों को लेकर भरी उड़ान

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 05:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 28 अप्रैल (भाषा) ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों को लेकर भारत के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 ने रविवार को यहां श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।

करीब 26 घंटे की उल्टी गिनती पूरी होने के बाद पीएसएलवी-सी51 ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से सुबह करीब 10 बजकर 24 मिनट पर उड़ान भरी।

प्रक्षेपण के करीब 18 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अमेजोनिया-1 के कक्षा में स्थापित किए जाने की संभावना है, जबकि अन्य 18 उपग्रह अगले दो घंटों में कक्षाओं में भेजे जाएंगे। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का उपग्रह भी शामिल है। इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत