Pune Road Accident: फुटपाथ पर सो रहे थे मजदूर, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने चढ़ी गाड़ी, तीन की मौत
फुटपाथ पर सो रहे थे मजदूर, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने चढ़ी गाड़ी, Pune Road Accident: Workers were sleeping on the footpath, drunk dumper driver ran over them
Indore Latest News | Source : IBC24
पुणेः Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने का मिला। यहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया। डंपर ने कुल 9 लोगों को कुचल दिया। इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था। यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Pune Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार अमरावती के रहने वाले कुछ मजदूर काम के सिलसिले में पुणे आए थे। रविवार की रात सभी वाघोली के केसनंद फाटा के पास सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान रात 12:30 बजे के करीब उन्हें एक डंपर ने कुचल दिया। 3 की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है। वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है।
घायलों में शामिल हैं ये लोग
1. जानकी दिनेश पवार (21)
2. रिनिशा विनोद पवार (18)
3. रोशन शशादू भोसले (9)
4. नगेश निवृत्ती पवार (27)
5. दर्शन संजय वैराळ (18)
6. आलिशा विनोद पवार (47)
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
पुणे के रोड एक्सीडेंट में 9 लोग घायल हुए, जिनमें 3 की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह हादसा रविवार रात करीब 12:30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा पर हुआ।
हादसे में मारे गए लोगों के नाम विशाल विनोद पवार (22), वैभवी रितेश पवार (1), और वैभव रितेश पवार (2) हैं।
जानकारी के अनुसार डंपर का ड्राइवर नशे में था जब उसने यह दुर्घटना घटित की।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और डंपर ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Facebook



