चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) पंजाब और हरियाणा सचिवालय भवन को बृहस्पतिवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद खाली करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी यहां सेक्टर-एक स्थित सचिवालय पहुंचे, उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तलाशी शुरू कर दी।
यह घटना चंडीगढ़ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के एक दिन बाद सामने आई। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद स्कूलों में कोई संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
भाषा तान्या वैभव
वैभव