पंजाब के मुख्यमंत्री और केजरीवाल ने गुरु तेग बहादुर के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया

पंजाब के मुख्यमंत्री और केजरीवाल ने गुरु तेग बहादुर के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 05:09 PM IST

आनंदपुर साहिब, 23 नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी जयंती के अवसर पर 23 से 25 नवंबर तक राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया।

मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सिख मर्यादा के साथ गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल चौनी में ‘श्री अखंड पाठ साहिब’ की शुरुआत के लिए आशीर्वाद लिया और कहा कि वे इन कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन और समापन की कामना करते हैं।

आप नेताओं ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब ‘सम्पूर्ण मानव जाति के लिए शांति और अमन का प्रकाश स्तंभ’ है, साथ ही यह ‘सार्वभौमिक भाईचारे, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद का भंडार’ है, जो इसकी नियति का मार्गदर्शन करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महान सिख गुरुओं द्वारा प्रचारित उच्च आदर्शों का पालन करना उनका कर्तव्य है।

उन्होंने लोगों से श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान करते हुए उनसे नौवें सिख गुरु द्वारा बताए गए धर्मनिरपेक्षता, मानवतावाद और आत्म-बलिदान की भावना के उच्च आदर्शों को बनाए रखने की भी अपील की।

मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का सर्वोच्च बलिदान मानव जाति के इतिहास में अनूठा और अद्वितीय है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप