Retirement Age Increased Announcement || Image- IBC24 News file
Retirement Age Increased Announcement: चंडीगढ़: भारत में पिछले कुछ सालों से सेवानिवृत्ति की मौजूदा तय उम्र को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। इस बारें में युवाओं का मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी दर और नौकरी के कम होते अवसरों के बीच रिटायरमेंट की उम्र घटाई जानी चाहिए। इसके पीछे दलील है कि, पदों के खली होने से नई भर्तियां होंगी और युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे। दूसरी तरह सरकारी और गैर सरकारी कामकाज के लिए युवाओं से ज्यादा अनुभवी कर्मचारियों को प्राथमिकताएं दिए जा रही है। लिहाजा रिटायरमेंट की उम्र में इजाफे की मांग भी समय समय पर उठती रही है।
हालांकि इसी बीच सरकारी डॉक्टरों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपने चिकित्सा अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Retirement Age Increased Announcement: दरअसल, पंजाब सरकार सरकार ने पंजाब डेंटल एजुकेशन (ग्रुप-ए) सेवा नियम, 2016 के तहत चिकित्सा अधिकारियों/विशेषज्ञ डॉक्टरों और डेंटल फैकल्टी की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल मंगलवार को इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रस्ताव को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मंजूरी के बाद डेंटल टीचिंग फैकल्टी की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़कर 65 वर्ष हो जाएगी। जो अमृतसर और पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मेडिकल टीचिंग फैकल्टी के लिए पहले से लागू नीति के अनुरूप है। उनका उद्देश्य है कि इस फैसले से चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के समग्र प्रदर्शन और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इस निर्णय से 112 डेंटल टीचिंग फैकल्टी सदस्यों और एक संयुक्त निदेशक सहित 113 पेशेवरों की सेवा अवधि बढ़ जाएगी, जिससे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इन मेडिकल फैकल्टी की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाया जा सकेगा।