पंजाब : फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन और पिस्तौल बरामद

पंजाब : फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट ड्रोन और पिस्तौल बरामद

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 06:02 PM IST

फिरोजपुर, 11 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक गांव के पास खेत से एक ड्रोन बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों को ड्रोन के संबंध में सूचना मिली और तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गनेशे वाले झुग्गे गांव के पास एक खेत से पिस्तौल और एक मैगजीन के साथ ड्रोन बरामद किया गया।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र