पंजाब: रिश्वत मामले में चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद फाजिल्का एसएसपी निलंबित

पंजाब: रिश्वत मामले में चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद फाजिल्का एसएसपी निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 03:34 PM IST

चंडीगढ़, 28 मई (भाषा) पंजाब सरकार ने रिश्वतखोरी के एक मामले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद बुधवार को फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ को निलंबित कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

फाजिल्का में मंगलवार को एक थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिस कर्मियों को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब 17 वर्षीय लड़के के पिता धरमिंदर सिंह ने फजिल्का के साइबर अपराध पुलिस थाने में रिश्वत मांगे जाने के ‘सबूत’ के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान से संपर्क किया।

शिकायत के बाद थाने ने नाबालिग का फोन जब्त कर लिया था।

परिवार ने बार-बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके, उन्हें मामला निपटाने के लिए रिश्वत देने पर मजबूर किया गया।

गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में थाना प्रभारी (एसएचओ), एक रीडर और दो कांस्टेबल शामिल हैं।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कतई बर्दाश्त न करने की नीति दोहराई थी।

चीमा ने मंगलवार को कहा था, ‘यह मामला भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के पंजाब सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई दर्शाती है कि सरकार आम नागरिक के पक्ष में है और हर स्तर पर न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है।’

भाषा

पवनेश शुभम

पवनेश