पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए तत्काल सहायता जारी करें: बाजवा

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए तत्काल सहायता जारी करें: बाजवा

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 01:14 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 01:14 AM IST

चंडीगढ़, 13 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को मांग की कि पंजाब सरकार हाल में आई बाढ़ में नष्ट हुई फसलों के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ के आधार पर मुआवजा तुरंत जारी करे।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि बाढ़ से हुई तबाही इतनी व्यापक है कि कागजी कार्रवाई के नाम पर प्रारंभिक राहत में देरी नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘पंजाब के खेतों में पानी और कीचड़ भरा हुआ है, किसान बर्बादी की कगार पर हैं और फिर भी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार उन्हें सर्वेक्षण और गिरदावरी (नुकसान के आकलन) का इंतजार करने को कह रही है।’

बाजवा ने कहा, ‘किसानों को आज तत्काल राहत की जरूरत है, बहानों की नहीं। बीस हजार रुपये प्रति एकड़ के आधार पर भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए।’

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र