पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ दबिश देकर डकैत गिरोह के 6 लोगों को दबोचा, जिंदा कारतूस समेत हथियार जब्त

चहल के अनुसार तब पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद किये गये।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ दबिश देकर डकैत गिरोह के 6 लोगों को दबोचा, जिंदा कारतूस समेत हथियार जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 9, 2022 12:26 am IST

होशियारपुर। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को डकैतों के एक अंतरजनपदीय गिरोह का फर्दाफाश किया और उनके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। तब वे किसी अपराध की साचिश रच रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनमें गिरोह का सरगना कुलवंत सिंह उर्फ गोपा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:  शिक्षिका ने बच्चे को जड़ा तमाचा, गाल पर बन गया निशान, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने बताया कि गढशंकर पुलिस को सूचना मिली कि चाक फल्लू गांव में एक वीरान ईंट भट्टे में गिरोह के सदस्य किसी कपड़े की दुकान एवं राहगीरों को लूटने की साचिश रह रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

चहल के अनुसार तब पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद किये गये। पुलिस ने उनके पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, सात कारतूस, एवं तीन धारदार हथियार भी जब्त किये। यह कार चार दिन पहले लुधियाना से गिरोह के सदस्यों के सदस्यों ने किसी से छीन ली थी।

यह भी पढ़ें: महिला ने मांगी वोटर पर्ची तो पति हुआ नाराज, दे दिया तीन तालाक, थाने में शिकायत दर्ज

आरोपियों के विरुद्ध भादंसं एवं हथियार कानून से संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में