The teacher slapped the child, there was a mark on the cheek

शिक्षिका ने बच्चे को जड़ा तमाचा, गाल पर बन गया निशान, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

शिक्षिका ने बच्चे को जड़ा तमाचा, गाल पर बन गया निशान : The teacher slapped the child, there was a mark on the cheek

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : July 9, 2022/12:12 am IST

रायगढ़ के कान्वेंट स्कूल में नर्सरी क्लास के एक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। स्कूल की शिक्षिका ने किसी बात को लेकर बच्चे को थप्पड़ रसीद दिया। छुट्टी के बाद जब बच्चा दर्द से रोने लगा और पैरेंट्स ने जब बच्चे के गाल पर तमाचे का निशान देखा तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसकी शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टे पेरेंट्स को शिकायत करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए टीसी देने की धमकी दी।

Read more :  Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल 

इधर, शिकायत के बाद NSUI कार्यकर्ता भी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल में विरोध जताया। इधर मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पूरे मामले को लेकर कलेक्टर रानू साहू का कहना है कि मासूम बच्चों के साथ मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल प्रबंधन को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

Read more : महिला ने मांगी वोटर पर्ची तो पति हुआ नाराज, दे दिया तीन तालाक, थाने में शिकायत दर्ज