चंडीगढ़, 13 दिसंबर (भाषा) पंजाब के जालंधर जिले में तीन हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को बस्ती दानिशमंदां इलाके में हुई, जब हमलावरों ने विकास अंगुरल (16) पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, हमले में गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि विकास भाजपा नेता शीतल अंगुरल के चचेरे भाई का बेटा था।
शीतल जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।
अंगुरल ने कहा कि एक हमलावर की पहचान कालू के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा जोहेब पारुल
पारुल