IBC24 Mind Summit Breaking/Image Source: IBC24
रायपुर: IBC24 Mind Summit 2025: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
IBC24 Mind Summit 2025: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि विकास कार्यों के लिए हम अधिक वित्तीय सहायता देने का काम करते हैं जिसमें 50% केंद्र से मिलता है और 50% हमारी सरकार देती है। यह पैसा अब मिलना शुरू हो गया है जिसके माध्यम से निर्माण कार्य भी शुरू हो गए हैं। ऐसे लगातार हम अनुसूचित जाति समाज के लिए प्रयासरत हैं और उनके धार्मिक स्थलों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं क्योंकि अनुसूचित जाति समाज के धार्मिक स्थलों पर पहले कभी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया। अगर हम 2003 से 2018 तक की बात करें जब डॉ. रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बहुत सारे काम किए थे। लेकिन पिछले 5 वर्षों में हमने देखा कि अनुसूचित जाति समाज के धार्मिक स्थलों के लिए कोई विशेष काम नहीं हुआ।
IBC24 Mind Summit 2025: अब हमने इसमें लगातार काम किया है। हमारे अनुसूचित जाति समाज में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल हैं जैसे गिरौतपुरी धाम और भंडारपुरी धाम। इनके लिए अब वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। भंडारपुरी धाम के लिए 17.12 करोड़ स्वीकृत हो गए हैं और टेंडर भी जारी हो गया है। गिरौतपुरी धाम के लिए, जहां भूया नापते हुए डंडासरण प्रणाम करने के लिए जाते हैं वहाँ 3 करोड़ सेड निर्माण के पैसे स्वीकृत हुए हैं और टेंडर व वर्क ऑर्डर भी जारी हो गया है। गिरौतपुरी में 5 करोड़ का देसी भवन भी तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण आने वाले दिनों में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में होने वाला है। ऐसे अनगिनत काम अनुसूचित जाति समाज के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में उनके उन्नति और विकास के लिए किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, हमारे विभाग में तैयारी चल रही है कि अनुसूचित जाति समाज के लिए भी स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम किए जाएं, जैसा कि हम सभी समाजों के लिए करते हैं।
IBC24 Mind Summit 2025: कैबिनेट और हमारे भारतीय जनता पार्टी के विधायक, एमएलए, हम सब एक परिवार की तरह हैं। हमेशा एक-दूसरे को सहयोग और मार्गदर्शन करते हैं। जब हम पहली बार विधायक बने थे, तो सभी बड़े नेताओं ने हमें बहुत सम्मान और सहयोग दिया और कई महत्वपूर्ण बातें सिखाईं। मंत्री बनने के बाद भी हमारे वरिष्ठ एमएलए और कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य हमेशा मार्गदर्शन करते हैं कि किस प्रकार काम करना है, कैसे आगे बढ़ना है, योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे करना है और योजना कैसे बनानी है। ये सभी चीजें हमेशा मार्गदर्शन के माध्यम से सीखने को मिलती हैं। यह परिवार की तरह का सहयोग आज भी जारी है। मुझे अपने विभाग में सभी का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है, और विशेष रूप से हमारे मुखिया, माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता है।