पंजाब: गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने में ‘विफल’ रहने पर एसएसपी निलंबित

पंजाब: गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने में ‘विफल’ रहने पर एसएसपी निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 01:48 PM IST

चंडीगढ़, 15 नवंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह के निलंबन का आदेश जारी किया है।

निलंबन आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बयान में कहा कि गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा किसी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई है।

‘आप’ सरकार को गैंगस्टर और अपराधियों द्वारा जबरन वसूली और गोलीबारी की घटनाओं के बाद कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

तरनतारन उपचुनाव के प्रचार के दौरान ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य को कई गैंगस्टर के चंगुल से मुक्त करने की प्रतिबद्धता जतायी थी। साथ ही उन्हें (गैंगस्टर) एक सप्ताह के भीतर राज्य छोड़ने की चेतावनी भी दी थी।

भाषा प्रचेता अमित

अमित