दोगुनी हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशनरों को भी होगा फायदा, वित्त विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

दोगुनी हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशनरों को भी होगा फायदा, वित्त विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के छठे वेतन आयोग ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में दो गुना से अधिक का इजाफा करने के साथ ही न्यूनतम वेतन 6,950 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रतिमाह करने की सिफारिश की है। एक अधिकारी ने बताया कि इसे एक जनवरी, 2016 से प्रभावी करने की सिफारिश की गई है।

Read More: देर आए दुरुस्त आए क्या? मध्यप्रदेश में देरी तो हुई है 18+ वैक्सीनेशन में, लेकिन क्या तैयारी पूरी तरह दुरुस्त है?

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि आयोग की सिफारिशों के चलते 2016 से प्रतिवर्ष 3500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च बढ़ने की संभावना है। प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन में औसतन 20 फीसदी के दायरे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुकाबले 2.59 फीसदी का इजाफा हो सकता है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, सभी प्रमुख भत्तों में वृद्धि प्रस्तावित है।

Read More: दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर और कोंडागांव जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां कब से कब तक रहेगी पाबंदी

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को हाल ही में सौंपी गई इस रिपोर्ट को विस्तृत अध्ययन के लिए वित्त विभाग में भेजा जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा में सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार रिपोर्ट को इस साल एक जुलाई से लागू किया जाएगा।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 15 हजार 785 नए मरीजों की पुष्टि, 210 की मौत, 9485 डिस्चार्ज