महिला पहलवान साक्षी मलिक के दावे पर विवाद, बृजभूषण सिंह के दबाव में बयान बदलने की कही थी बात..

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 08:39 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 08:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के एक दावे पर विवाद छिड़ता नजर आ रहा है। (Questions raised on Sakshi Malik claim) दरअसल साक्षी मलिक ने दावा किया था कि पिछले दिनों जिस नाबालिक पहलवान के पिता ने बेटी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने के बाद कही थी, उन्होंने अपना वह बयान बृजभूषण सिंह के दबाव में आकर दिया था। वही अब नाबालिक पहलवान के पिता ने साक्षी के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है। उन्होंने इनकार किया है कि उनपर किसी भी तरह का दबाव बनाया गया था। नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि हमें जो करना था, हमने कर दिया है। हमारे परिवार को धमकी मिली, इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है।

दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, आईसीसी ने लगाया मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना…

बता दें कि शनिवार को साक्षी मलिक ने अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ एक वीडियों जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने आंदोलन के सभी घटनाक्रम का जिक्र किया था। साक्षी ने उन आरोपों को भी ख़ारिज कर दिया था जिसमे यह कहा जा रहा था कि विपक्ष के कहने पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ यह पूरा आंदोलन खड़ा किया गया था।उन्होंने बताया था आंदोलन की अनुमति उन्हें खुद भाजपा के दो नेताओ ने दी थी। साक्षी ने यह भी बताया था उन्होंने अपना मैडल गंगा में क्यों नहीं बहाया।

22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे मोदी, पीएम के सम्मान में राष्ट्रपति बाइडन देंगे रात्रिभोज

इसी वीडियों में साक्षी मलिक ने इस बात का खुलासा किया था कि अंतिम वक़्त पर नाबालिक पहलवान के पिता ने किन वजहों से अपना बयान बदल लिया था। (Questions raised on Sakshi Malik claim) हालांकि नाबालिक के पिता ने अब साक्षी को अपना बयान स्पष्ट करने कि मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें