PM modi at joint session of US Congress on June 22 : वाशिंगटन डीसी: जॉर्जिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के प्रतिनिधि माइक कोलिन्स ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को दोनों सदनों से बात करने के लिए एक बहुत ही खास अतिथि बनकर आ रहे हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच न केवल आर्थिक रूप से अच्छे संबंध हैं, बल्कि हम दोनों आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक साथ लड़ते हैं और निश्चित रूप से वह एक बड़ा दुश्मन है।
#WATCH | Washington DC: We have a very special guest coming in to speak to both chambers on June 22nd, Prime Minister Narendra Modi. India and the United States, not just have great relations economically, but we also both fight together on countering terrorism and of course,… pic.twitter.com/rQll1dCWiN
— ANI (@ANI) June 18, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। यह दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। अमेरिकी कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है।
इसके पहले अमेरिकी कांग्रेस नेताओं ने एक बयान में कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट के द्विदलीय नेतृत्व की ओर से, आपको (प्रधानमंत्री मोदी) बृहस्पतिवार, 22 जून को कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। इन्होंने कहा कि हमारे साझा मूल्यों और वैश्विक शांति तथा समृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर हमारे दोनों देशों के बीच साझेदारी लगातार बढ़ रही है। संबोधन के दौरान, आपके पास भारत के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करने और हमारे दोनों देशों की ओर से सामना की जाने वाली वैश्विक चुनौतियों पर बात करने का अवसर होगा। बयान में कहा गया है कि यह संबोधन संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच स्थायी मित्रता का जश्न का अवसर होगा।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे। साथ ही वह पीएम मोदी के सम्मान में रात्रिभोज भी देंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने जून 2016 में अमेरिकी संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला विश्व के कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें दो अवसरों पर इस दुर्लभ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
सात साल पहले अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले मोदी पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री थे। मोदी के अलावा मनमोहन सिंह (19 जुलाई 2005), अटल बिहारी वाजपेयी (14 सितंबर 2000), पीवी नरसिम्हा राव (18 मई 1994) और राजीव गांधी (13 जुलाई 1985) संयुक्त सत्र को संबोधित कर चुके हैं।
read more: रायपुर: पुलिस महकमे में फेरबदल, 13 अधिकारी-निरीक्षक इधर से उधर, ACB और EOW में हुए तबादले
read more: ‘डैनेक्स’ बनी दंतेवाड़ा की शान, भूपेश सरकार ने गढ़ दी नक्सलगढ़ की नई पहचान