CP Radhakrishnan : उप राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को लेकर PM मोदी ने कही बड़ी बात
CP Radhakrishnan : मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया और उन्हें खुशी है कि राजग परिवार ने उन्हें गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का फैसला किया है।
- राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया
- हाशिये पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया
- विनम्रता और बुद्धिमत्ता के बलबूते खुद की अलग पहचान बनाई
नयी दिल्ली: CP Radhakrishnan , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने हमेशा हाशिये पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया और अपने समर्पण, विनम्रता एवं बुद्धिमत्ता से एक अलग पहचान बनाई।
मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया और उन्हें खुशी है कि राजग परिवार ने उन्हें गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “थिरु सीपी राधाकृष्णन ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता के बलबूते खुद की अलग पहचान बनाई।” उन्होंने लिखा, “‘विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिये पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में रविवार को नामित किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राधाकृष्णन के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद उनके नाम पर मुहर लगाई गई। नड्डा ने उम्मीद जताई कि विपक्षी दल राजग उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
जगदीप धनखड़ के पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण इस पद चुनाव कराना पड़ रहा है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है।

Facebook



