रायपुर: Raipur News, साहू समाज का निर्वाचन शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध चयन किया गया। डॉ. नरेंद्र साहू को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं तिलक राम साहू, सत्य प्रकाश साहू और साधना साहू (महिला) उपाध्यक्ष बनाए गए। प्रदीप साहू और बीना साहू (महिला) को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन सचिव पद के लिए डॉ. सुनील साहू और चंद्रवती साहू (महिला) को चुना गया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, विपिन साहू, थानेश्वर साहू, मोती लाल साहू, दीपेश साहू और चित्रेखा साहू समेत समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रक्रिया रायपुर के टिकरापारा स्थित साहू समाज भवन में सम्पन्न हुई।