झूठ बोले कौआ काटे का आ गया रिप्लाई, राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखी ऐसी बात, जिसे पढ़कर आ गया मजा

Raghav chaddha reply on crow photo आप सांसद राघव चड्ढा को कौए ने मारी चोंच मारने पर बीजेपी ने लिए मजे, चड्ढा ने किया रिप्लाई

झूठ बोले कौआ काटे का आ गया रिप्लाई, राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखी ऐसी बात, जिसे पढ़कर आ गया मजा

Raghav chaddha reply on crow photo

Modified Date: July 27, 2023 / 11:40 am IST
Published Date: July 27, 2023 11:40 am IST

Raghav chaddha reply on crow photo: मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौआ चोंच मार गया। वे मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे। इस पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कौवे ने उनके ऊपर हमला किया और वे उससे बचने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं।

Raghav chaddha reply on crow photo: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस फोटो को ट्वीट कर मजे लेते हुए लिखा कि ‘झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा’।

Raghav chaddha reply on crow photo: अब राघव चड्ढा ने भी भाजपा के इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया।

Raghav chaddha reply on crow photo: गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के मुखर सांसद राघव चड्ढा की यह तस्वीर 24 जुलाई की है। वह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। इतने में उनके सिर के ऊपर कौआ आया और उन्हें चोंच मारने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- “प्रधानमंत्री मोदी आज मैं आपका स्वागत नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि… ” पीएम के दौरे से पहले सीएम गहलोत के ट्वीट ने मचाया बवाल

ये भी पढ़ें- दिल्ली रवाना होने से पहले अमित शाह करेंगे ये बड़ा काम, मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...