रूह कंपा देगी रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों की करतूत, बचने के लिए छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग

रैगिंग के दौरान कथित रूप से गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है! Raging Video Dibrugarh University

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

डिब्रूगढ़: Raging Video Dibrugarh University असम में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के एक छात्र को छात्रावास में रैगिंग के दौरान कथित रूप से गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में विश्वविद्यालय के 18 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है और तीन को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 26 नवंबर की है जब छात्र को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया जिसके बाद वह रैगिंग से बचने के लिए छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूद गया।

Read More: कोर्ट में ही आरोपी ने महिला जज चाकू दिखाया चाकू, कहा- जान से मार डालूंगा

Raging Video Dibrugarh University अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि छात्र को एक कशेरुकी फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा जिससे एक पैर में कमजोरी के कारण उसे गंभीर तंत्रिका चोट लगी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है।’’ एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र और विश्वविद्यालय के पीएनजीबीसीएन छात्रावास के एक बोर्डर के हाथ में भी फ्रैक्चर हुआ है।

Read More: दरिंदगी की सारी हदें पार, हैवान ने खेत में ले जाकर, नाबालिग से किया दुष्कर्म 

छात्रों से रैगिंग में शामिल नहीं होने की अपील करते हुए, मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय मामले में सभी दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने कहा, ‘‘डिब्रूगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उसका इलाज चल रहा है।’’ एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित छात्र की मां ने रविवार को डिब्रूगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे को उसके सीनियरों ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

Read More: Vijay Hazare Trophy 2022 Live: पंजाब को हराकर कर्नाटक ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, सौराष्ट्र से होगा मुकाबला

पीड़ित छात्र की मां ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि आरोपियों ने उसके बेटे को मारने का प्रयास किया, उसके पैसे लूट लिए, उसका मोबाइल छीन लिया और उसे बदनाम करने के लिए हाथ में शराब और गांजा रखकर आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं। उसकी मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे ने हाल के दिनों में कुछ छात्रों द्वारा रैगिंग के कारण अपनी पीड़ा के बारे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक