नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना से खफा हुए राहुल गांधी, आज राज्यसभा में शिवसेना ले सकती है ‘यु टर्न’

नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना से खफा हुए राहुल गांधी, आज राज्यसभा में शिवसेना ले सकती है 'यु टर्न'

  •  
  • Publish Date - December 11, 2019 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के लोकसभा में पास होने के बाद घमासान मचा हुआ है। लोकसभा में बिल का समर्थन करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना पर निशाना साधा है। राहुल ने नाम लिए बिना ट्वीट किया कि जो इस बिल का समर्थन कर रहा है वह देश की बुनियाद पर हमला कर रहा है।

यह भी पढ़ें — राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : सीएम आवास में बुधवार को होगी तैयारियों पर चर्चा

बता दें कि लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है जहां महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी बिल का समर्थन किया था। उधर, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के एक बयान से मामले में ट्विस्ट आ गया है। संजय राउत ने सीएबी पर कहा कि कल लोकसभा में क्या हुआ, वह भूल जाइए। इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना इस मामले पर अपना स्टैंड बदल सकती है। हालांकि, संजय राउत ने पहले इस बिल का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें — यूथ कांग्रेस प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी, नाम देखें

बता दें कि लोकसभा में सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया है। इस दौरान शिवसेना के सांसदों ने भी बिल पर सहमति दर्ज कराई जिससे कांग्रेस की काफी किरकिरी भी हुई। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने शिवसेना के बिल को समर्थन देने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि शिवसेना ने बिल को समर्थन क्यों दिया है। मेरे ख्याल से तो उन्हें वॉकआउट कर देना चाहिए था।’

यह भी पढ़ें — सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट- NSUI पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज की नि…

लोकसभा में बिल के पास होने के बाद बुधवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि 80 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को इस बिल में नागरिकता देने का प्रस्ताव है। इस बिल में इन तीनों देशों से आने वाले हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रस्ताव है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/a0IQvKZPdA0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>