राहुल गांधी पवार साहब से मिलने आए थे, NCP नेत्री बोली – कांग्रेस और विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं…
राहुल गांधी पवार साहब से मिलने आए थे : Rahul Gandhi had come to meet Pawar Saheb, NCP leader said - Congress and all opposition parties
नई दिल्ली । NCP नेत्री सोनिया दूहन ने कहा राहुल गांधी पवार साहब से मिलने आए थे और उन्होंने कहा है कि उनका पूरा समर्थन शरद पवार जी के साथ है। शरद पवार जी जैसे भी कहेंगे वे हमको समर्थन देने को तैयार है। कांग्रेस और विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं… हमारी कार्यकारिणी बैठक में निष्कासित किए विधायकों को छोड़कर सभी उपस्थित थे।
राहुल गांधी जी पवार साहब से मिलने आए थे और उन्होंने कहा है कि उनका पूरा समर्थन शरद पवार जी के साथ है। शरद पवार जी जैसे भी कहेंगे वे हमको समर्थन देने को तैयार है। कांग्रेस और विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं… हमारी कार्यकारिणी बैठक में निष्कासित किए विधायकों को छोड़कर… pic.twitter.com/PIrr8VibjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023

Facebook



