Rahul Gandhi on BJP and RSS: ‘फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं भाजपा-आरएसएस के नेता’, राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात
Rahul Gandhi on BJP and RSS: 'फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं भाजपा-आरएसएस के नेता', राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात
Rahul Gandhi On Robert Vadra/Image Source-IBC24 Archive
- राहुल गांधी ने कहा – “दलित-बहुजन इतिहास को मिटाना चाहती है भाजपा-आरएसएस।”
- फिल्म ‘फुले’ में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा निभा रहे हैं प्रमुख भूमिकाएं।
- महात्मा फुले की जयंती पर बयान देकर राजनीतिक बहस को फिर गरमाया।
नयी दिल्ली: Rahul Gandhi on BJP and RSS लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक फिल्म से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हर कदम पर दलित और बहुजन इतिहास को मिटाना चाहते हैं।
Rahul Gandhi on BJP and RSS महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने महात्मा फुले की और अभिनेत्री पत्रलेखा ने सावित्रीबाई फुले की भूमिका निभायी है। राहुल गांधी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा-आरएसएस के नेता एक तरफ फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं और दूसरी तरफ उनके जीवन पर बनी फिल्म को सेंसर कर रहे।
महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा जीवन समर्पित कर दिया, मगर सरकार उस संघर्ष और उसके ऐतिहासिक तथ्यों को पर्दे पर नहीं आने देना चाहती।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस हर कदम पर दलित-बहुजन इतिहास मिटाना चाहते हैं, ताकि जातीय भेदभाव और अन्याय की असली सच्चाई सामने नहीं आ सके।
BJP-RSS के नेता एक तरफ फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं, और दूसरी तरफ उनके जीवन पर बनी फिल्म को सेंसर कर रहे!
महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा जीवन समर्पित कर दिया, मगर सरकार उस संघर्ष और उसके ऐतिहासिक तथ्यों को पर्दे पर नहीं आने देना चाहती।…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2025

Facebook



