Rahul Gandhi on BJP and RSS: ‘फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं भाजपा-आरएसएस के नेता’, राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात

Rahul Gandhi on BJP and RSS: 'फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं भाजपा-आरएसएस के नेता', राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात

Rahul Gandhi on BJP and RSS: ‘फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं भाजपा-आरएसएस के नेता’, राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात

Rahul Gandhi On Robert Vadra/Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: April 11, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: April 11, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने कहा – “दलित-बहुजन इतिहास को मिटाना चाहती है भाजपा-आरएसएस।”
  • फिल्म ‘फुले’ में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा निभा रहे हैं प्रमुख भूमिकाएं।
  • महात्मा फुले की जयंती पर बयान देकर राजनीतिक बहस को फिर गरमाया।

नयी दिल्ली: Rahul Gandhi on BJP and RSS लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक फिल्म से जुड़े विवाद का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हर कदम पर दलित और बहुजन इतिहास को मिटाना चाहते हैं।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, 55 प्रतिशत की दर से खाते में आएगा DA

Rahul Gandhi on BJP and RSS महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने महात्मा फुले की और अभिनेत्री पत्रलेखा ने सावित्रीबाई फुले की भूमिका निभायी है। राहुल गांधी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा-आरएसएस के नेता एक तरफ फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं और दूसरी तरफ उनके जीवन पर बनी फिल्म को सेंसर कर रहे।

 ⁠

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’ 

महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा जीवन समर्पित कर दिया, मगर सरकार उस संघर्ष और उसके ऐतिहासिक तथ्यों को पर्दे पर नहीं आने देना चाहती।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस हर कदम पर दलित-बहुजन इतिहास मिटाना चाहते हैं, ताकि जातीय भेदभाव और अन्याय की असली सच्चाई सामने नहीं आ सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।