7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, 55 प्रतिशत की दर से खाते में आएगा DA

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today: मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, 55 प्रतिशत की दर से खाते में आएगा DA

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 03:34 PM IST

MP DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • DA 53% से बढ़कर 55% हुआ, 1 जनवरी 2025 से प्रभावी
  • बढ़ा हुआ डीए अप्रैल के वेतन में नकद लाभ के रूप में मिलेगा
  • 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा सीधा लाभ

भुवनेश्वर: 7th Pay Commission DA Hike Latest News Today ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’

7th Pay Commission DA Hike Latest News Today मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए अस्थायी वृद्धि का अनुपात 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से पूर्वव्यापी रूप से लागू होगी और कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ नकद लाभ के रूप में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। इसमें कहा गया कि इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Read More: ‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म के अलग कॉन्सेप्ट ने खींचा सबका ध्यान

 

ओडिशा सरकार ने DA कितना बढ़ाया है?

2% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे DA अब 55% हो गया है।

ये बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से पूर्वव्यापी रूप से लागू मानी जाएगी।

बढ़ा हुआ DA कब मिलेगा?

अप्रैल 2025 के वेतन में नकद लाभ के रूप में मिलेगा।

क्या पेंशनभोगियों को भी लाभ मिलेगा?

हां, यह वृद्धि पेंशनभोगियों पर भी लागू होगी।

इस फैसले से कितने लोगों को फायदा होगा?

करीब 8.5 लाख कर्मचारी और पेंशनभोगी इससे लाभान्वित होंगे।