Brijmohan Agrawal on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर बरसे बृजमोहन अग्रवाल.. कहा, “जो सवाल पूछ रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है”.. पूछा था ‘जंग से भारत को कितना नुकसान?’

अपने एक्स पोस्ट पर राहुल गांधी ने लिखा, “विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बताने वाली नहीं है, यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था?

Brijmohan Agrawal on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर बरसे बृजमोहन अग्रवाल.. कहा, “जो सवाल पूछ रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है”.. पूछा था ‘जंग से भारत को कितना नुकसान?’

Rahul Gandhi Question on Operation Sindoor || Image- Brijmohan Agawal FB Account

Modified Date: May 20, 2025 / 09:55 am IST
Published Date: May 20, 2025 9:55 am IST

Rahul Gandhi Question on Operation Sindoor: नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर विदेश मंत्री जयशंकर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना के कितने विमान खो गए? इस सवाल पर चुप रहने का आरोप लगाने के लिए निशाना साधा है।

Read More: Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

सांसद बृहमोहन ने एएनआई से बातचीत में कहा, “वह जो सवाल पूछ रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है…और राहुल गांधी हमेशा ऐसे ही सवाल पूछते हैं।” इस बीच, भाजपा की तेलंगाना इकाई ने विदेश मंत्री जयशंकर को बदनाम करने के कांग्रेस के प्रयास की निंदा की और इसे “जानबूझकर विकृत और खतरनाक बयानबाजी” बताया।

 ⁠

Rahul Gandhi Question on Operation Sindoor: भाजपा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा पर पाकिस्तान को दी गई सख्त कूटनीतिक चेतावनी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और भारतीय मंत्री को ‘मुखबिर’ या ‘सौदागर’ करार देने का आरोप लगाया है।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी एनवी सुभाष ने कांग्रेस के बयानों को ‘न केवल गैर-जिम्मेदाराना, बल्कि हास्यास्पद रूप से अज्ञानतापूर्ण’ करार देते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि कांग्रेस, पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के लिए उसे सफल और सटीक चेतावनी देने के बाद भारत सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़े होने के बजाय, तुच्छ राजनीति पर उतर आई है।’

Rahul Gandhi Question on Operation Sindoor: भाजपा नेता ने पहलगाम में हाल ही में हुए क्रूर आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा, कि, “क्या एक संप्रभु देश के लिए एक शत्रुतापूर्ण पड़ोसी को चेतावनी देना गलत है जो हमारे नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पनाह देना जारी रखता है?

गौरतलब है कि, सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर पर फिर से सवाल उठाया। राहुल ने उन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के कितने विमान खो गए, इस सवाल पर चुप रहने का आरोप लगाया और कहा कि देश “सच्चाई जानने का हकदार है।”

Read Also: FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

Rahul Gandhi Question on Operation Sindoor: अपने एक्स पोस्ट पर राहुल गांधी ने लिखा, “विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बताने वाली नहीं है, यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था और देश सच्चाई जानने का हकदार है,”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown